रायपुर : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था. वनांचल इलाकों भारी बारिश के बाद अब हालात सामान्य हैं. राजधानी रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका जताई है.
पढें : 'हम गरीब हैं, हम जंगल बचाने आये हैं, जंगल है तो हमारी जिंदगी है'
जानें संभागवार मौसम का हाल-
- रायपुर का अधिकतम तापमान- 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 25 डिग्री सेल्सियस
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान - 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 25 डिग्री सेल्सियस
- बस्तर का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23डिग्री सेल्सियस
- सरगुजा का अधिकतम तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23 डिग्री सेल्सियस
- दुर्ग का अधिकतम तापमान - 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 25 डिग्री सेल्सियस