रायपुर : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर राहतभरी खबर दी है. विभाग ने फिलहाल किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. जैसा कि पिछले एक सप्ताह से येलो और रेड अलर्ट जारी किया जा रहा था.
प्रदेश में मौसम सुहावना बना रहेगा. हालांकि कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि बीते सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में बारी बारिश होने से बाढ़ आ गई है. इस दौरान राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है.
जानें संभागवार मौसम का हाल
- रायपुर का अधिकतम तापमान - 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 25 डिग्री सेल्सियस
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान - 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
- बस्तर का अधिकतम तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23 डिग्री सेल्सियस
- सरगुजा का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23 डिग्री सेल्सियस
- दुर्ग का अधिकतम तापमान - 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 25 डिग्री सेल्सियस