ETV Bharat / state

बारिश से आई चेहरे पर मुस्कान, जानें छत्तीसगढ़ के इन शहरों का तापमान - बारिश

छत्तीसगढ़ में हर साल जून के पहले सप्ताह तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसके विपरीत जून के अंत में मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी. लगातार बढ़ते पारे से प्रदेश के लोग परेशान थे, लेकिन झमाझम बारिश से पारा गिरा है और लोगों ने राहत की सांस ली है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के कई शहरों में झमाझम हुई बारिश और आसमान में छाए काले बादल की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है.

प्रदेश के शहरों का तापमान

  • रायपुर में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • दुर्ग में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • कोरबा में न्यूनतम तापमान 25℃ है, जबकि अधिकतम 33℃ है.
  • जांजगीर-चांपा में न्यूनतम तापमान 25℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • कांकेर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 33℃ है.
  • रायगढ़ में न्यूनतम तापमान 25℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • धमतरी में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • जशपुर में न्यूनतम तापमान 23℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • महासमुंद में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.

छत्तीसगढ़ में हर साल जून के पहले सप्ताह तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसके विपरीत जून के अंत में मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी. लगातार बढ़ते पारे से प्रदेश के लोग परेशान थे, लेकिन झमाझम बारिश से पारा गिरा है और लोगों ने राहत की सांस ली है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के कई शहरों में झमाझम हुई बारिश और आसमान में छाए काले बादल की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है.

प्रदेश के शहरों का तापमान

  • रायपुर में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • दुर्ग में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • कोरबा में न्यूनतम तापमान 25℃ है, जबकि अधिकतम 33℃ है.
  • जांजगीर-चांपा में न्यूनतम तापमान 25℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • कांकेर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 33℃ है.
  • रायगढ़ में न्यूनतम तापमान 25℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • धमतरी में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
  • जशपुर में न्यूनतम तापमान 23℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
  • महासमुंद में न्यूनतम तापमान 26℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.

छत्तीसगढ़ में हर साल जून के पहले सप्ताह तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसके विपरीत जून के अंत में मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी. लगातार बढ़ते पारे से प्रदेश के लोग परेशान थे, लेकिन झमाझम बारिश से पारा गिरा है और लोगों ने राहत की सांस ली है.

Intro:Body:

mousam


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.