रायपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और सीएम भूपेश बघेल के बीच फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जुबानी जंग शुरु हो गई है. शनिवार को सरोज पांडेय भिलाई के वेंकटेश्वर सिनेमा हॉल पहुंची. जहां उन्होंने फिल्म की तारीफ की और सीएम से फिल्म देखने और राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की.
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि "प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी द केरल स्टोरी फिल्म देखनी चाहिए. साथ ही प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर देना चाहिए. ताकि छत्तीसगढ़ की जनता को मालूम हो सके कि, लव जिहाद आखिर है क्या. द केरला स्टोरी देश की उन भोली भाली बच्चियों की कहानी है. जिन्हें लव जिहाद के नाम पर फंसा कर प्रताड़ित किया जाता है और छत्तीसगढ़ तो लव जिहाद और धर्मांतरण के बारूद पर बैठा है. जहां कभी भी विस्फोट हो सकता है. द केरला स्टोरी केवल केरल की नहीं है. यह स्टोरी बंगाल, छत्तीसगढ़ नहीं पूरे भारत की स्टोरी है. लेकिन मुख्यमंत्री इधर उधर की बात कह कर विषयों पर पर्दा डालते हैं."
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh liquor scam "छत्तीसगढ़ में शराब नीति भाजपा ने 2017 में बनाई थी"
सीएम ने किया पलटवार: सरोज पांडेय के बयान का पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में इतनी सारी योजनाएं चला रहे हैं. इसके लिए पैसा कहां से आता है. भारत सरकार तो हमें पैसे देती नहीं है. फिल्म में जीएसटी 18 परसेंट लगता है. जिसका 9 परसेंट राज्य सरकार को मिलता है और 9 परसेंट केंद्र को जाता है. सरोज पांडेय को देश भर में टैक्स फ्री करने की मांग करनी चाहिए, ताकि सभी लोग फिल्म को देख सकें. अभी तो मैं व्यस्त हूं. यदि सरोज पांडेय को फिल्म किसी को दिखाना है, तो रमन सिंह और उसके परिवार को दिखा दें."