रायपुर: 20 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. रायपुर जिले सहित प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. दोनों चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. शुक्रवार को रायपुर जिले के कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में दिव्यांग बच्चों के साथ ही थर्ड जेंडर्स ने भी हिस्सा लिया.
रायपुर में मतदाता जागरूकता रैली: राजधानी रायपुर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से निकलकर राजभवन से वापस कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. इस मतदाता जागरूकता रैली में एनजीओ और कुछ स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही इस रैली में थर्ड जेंडर भी पहुंचे थे और उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.
राजधानी में मतदान प्रतिशत कम ! रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि रायपुर जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें से रायपुर शहर के 4 विधानसभा क्षेत्र में अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं वहां दूसरे विधानसभा की तुलना में कम हुआ है. शहर के 4 विधानसभा क्षेत्र में अब तक मतदान 64 प्रतिशत तक हुआ है. ऐसे में लोगों को मतदान के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना है. आगामी चुनाव को देखते हुए यूथ वोटर, यंग वोटर, पुरूष वोटर, महिला वोटर के साथ ही दिव्यांग और थर्ड जेंडर को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिससे लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें और मतदान के प्रति जागरूक हो सके.
थर्ड जेंडर विद्या राजपूत ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर थर्ड जेंडर काफी उत्साहित हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग जिले के आइकॉन भी हैं. मतदान में हिस्सा लेना अच्छा लगता है, और हर किसी को मतदान में भाग लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि कई बार लोगों की ऐसी धारणा या सोच रहती है, कि हमारे एक वोट नहीं डालने से क्या होगा. लेकिन लोगों की सोच गलत है, और लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी. क्योंकि एक वोट से ही सरकार बनती है और सरकार गिर जाती है. ऐसे में हर मतदाता को वोट की कीमत समझनी होगी. उनका मानना है कि यह सरकार चुनने और सुशासन लाने का अच्छा मौका है, और इसे हमें गवाना नहीं चाहिए.