रायपुर: रमन सरकार में शुरू हुए असंगठित कर्मकार विवाह योजना को भूपेश सरकार ने बंद कर दिया है. जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने सरकार के फैसले को निशाने पर ले रखा है.
संजय श्रीवास्तव ने बेटियों को समाज का गौरव बताते हुए कहा कि राज्य सरकार बेटियों की खुशियों पर नजर क्यों लगा रही है पता नहीं. संजय श्रवास्तव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है और बेटियों की शादी में बाधा खड़ी कर दी है.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस केवल वोट बटोरने के लिए ही गरीबों के साथ होती है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह विचार करना चाहिए कि सरकार का काम कमजोर तबके के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना है, लेकिन इस सरकार ने तो सामाजिक सरोकारों से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है.