रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिमोरा गांव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण नहर उदवहन परियोजना विभाग के कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों को शिकायत है कि वे 20 साल से वहां घर बनाकर रह रहे हैं. विभाग ने अचानक अतिक्रमण का नोटिस भेज दिया. अचानक आई इस आफत से ग्रामीण परेशान हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने अचानक हमारे मकान को अवैध बता दिया. विभाग ने उन्हें सात दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. वहीं ग्रामीण अब कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. बरसो से रह रहे इन ग्रामीणों को ग्राम पंचायत ने आवास भी बनाकर दिया है. पंचायत की अनुमति से बिजली विभाग ने कनेक्शन भी दिया है. इसके बाद भी ऐसा नोटिस आने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.
अब देखना ये है कि विभाग आगे क्या कर्रवाई करता है और ग्रमीण इस समस्या से कैसे निपटते हैं.