ETV Bharat / state

आरंग: ग्राम रसौटा में सरपंच पति पर भ्रष्टाचार के आरोप - ग्राम पंचायत रसौटा आरंग

ग्राम पंचायत रसौटा में महिला सरपंच प्रमिला निषाद के पति चम्मन निषाद पर ग्रामीणों ने पंचायत के काम में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए हैं.

village Rasauta of arang
सरपंच पति पर भ्रष्टाचार के आरोप
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:20 AM IST

आरंग/रायपुर: ग्राम पंचायत रसौटा में महिला सरपंच प्रमिला निषाद के पति चम्मन निषाद पर पंचायत के काम में हस्तक्षेप करने का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सभी निर्णय सरपंच पति ही करता है. यही नहीं पंचायत प्रतिनिधियों के नाम पट्टिका सूची में सरपंच प्रतिनिधि चम्मन निषाद का नाम सरपंच के बाद है.

बता दें कि सरपंच पति चम्मन निषाद ग्राम पंचायत के किसी भी पद पर नहीं है. इसके बाद भी वे सरपंच-सचिव के साथ बैठक साझा करते है. आरोप है कि 14वें वित्त की राशि का दुरुपयोग और बंदरबांट किया गया है.

ग्राम पंचायत रसौटा में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के तहत गौठान कार्य फेस-2 प्रगति पर है. जहां देखा गया कि गौठान के मुख्य प्रवेश द्वार पर दोपहर 2:00 बजे के आसपास ताला लगा था. मवेशियों के चारा के लिए बहुत कम पैरा संग्रहित किया गया है.

पढ़ें-नारायणपुर: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा

एसडीएम ने कही जांच की बात

गौठान में वृक्षारोपण के नाम पर शासन से अनेक पौधे आवन्टित किए गए है. लेकिन एक भी पौधा सुरक्षित नहीं है. सरपंच ने बताया कि रोपित पौधे को जानवरों ने नष्ट कर दिया है. ग्राम पंचायत रसौटा के सामाजिक कार्यकर्ता राजा डहरिया ने बताया गया कि सरपंच पति पंचायत की बैठक, निर्माण कार्य और सभी मामलों में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप किया जाता है. जोकि गलत है. एसडीएम विनायक शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं.

आरंग/रायपुर: ग्राम पंचायत रसौटा में महिला सरपंच प्रमिला निषाद के पति चम्मन निषाद पर पंचायत के काम में हस्तक्षेप करने का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सभी निर्णय सरपंच पति ही करता है. यही नहीं पंचायत प्रतिनिधियों के नाम पट्टिका सूची में सरपंच प्रतिनिधि चम्मन निषाद का नाम सरपंच के बाद है.

बता दें कि सरपंच पति चम्मन निषाद ग्राम पंचायत के किसी भी पद पर नहीं है. इसके बाद भी वे सरपंच-सचिव के साथ बैठक साझा करते है. आरोप है कि 14वें वित्त की राशि का दुरुपयोग और बंदरबांट किया गया है.

ग्राम पंचायत रसौटा में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के तहत गौठान कार्य फेस-2 प्रगति पर है. जहां देखा गया कि गौठान के मुख्य प्रवेश द्वार पर दोपहर 2:00 बजे के आसपास ताला लगा था. मवेशियों के चारा के लिए बहुत कम पैरा संग्रहित किया गया है.

पढ़ें-नारायणपुर: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा

एसडीएम ने कही जांच की बात

गौठान में वृक्षारोपण के नाम पर शासन से अनेक पौधे आवन्टित किए गए है. लेकिन एक भी पौधा सुरक्षित नहीं है. सरपंच ने बताया कि रोपित पौधे को जानवरों ने नष्ट कर दिया है. ग्राम पंचायत रसौटा के सामाजिक कार्यकर्ता राजा डहरिया ने बताया गया कि सरपंच पति पंचायत की बैठक, निर्माण कार्य और सभी मामलों में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप किया जाता है. जोकि गलत है. एसडीएम विनायक शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.