रायपुर: छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ की ओर से प्रदेश के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में भारी संख्या में रोजगार सहायक शामिल हुए. रोजगार सहायकों का कहना है कि राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मतदाता सूची निर्वाचन, गोधन न्याय, गौठान योजना जैसी सरकार की कई योजनाओं में उनसे काम लिया जाता है, लेकिन उनका वेतन बिल्कुल भी नहीं बढ़ाया जा रहा है. रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारित नहीं किया गया है, जिसके कारण सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. धरसींवा में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि रोजगार सहायक कई सालों से अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. वेतनमान निर्धारण, नियमितीकरण, ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती और सहायक सचिव घोषित करने, नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उसी निकाय में समायोजित करने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर उदासीन बने हुए हैं.
पढ़ें: कांकेर: ग्राम रोजगार सहायक संघ ने किया धरना प्रदर्शन, पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
आगे की रणनीति भी तैयार
मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालयों में धरना देकर ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांग से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपा है. 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला मुख्यालयों में और 15 दिसंबर को राजधानी रायपुर में धरना-प्रदर्शन कर मांग पूरी करने के लिए आंदोलन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन का दौर चल रहा है. एक के बाद एक असंतुष्ट वर्ग सामने आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. विभिन्न जिलों में पहले चरण के आंदोलन की आज शुरुआत की गई है. 3 चरणों में आंदोलन का निर्धारण किया गया है. मंगलवार को विभिन्न जिलों में संगठन ने प्रदर्शन किया. इससे पहले NHM के कर्मचारियों ने भी प्रदेशभर में पदर्शन किया था.