रायपुर : विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने मेघालय के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. वन डे टूर्नामेंट में पहले बैटिंग करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ने 290 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलते हुए ऋषभ तिवारी ने शानदार बैटिंग की.ऋषभ ने 116 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाएं. वहीं संजीत देसाई बतौर ओपनर 16 रन बनाकर आउट हुए.
आशुतोष ने खेली तेज पारी : वहीं आशुतोष सिंह ने 55 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली.हरप्रीत सिंह चौथे नंबर पर एक रन बनाकर आउट हुए.वहीं विकेट कीपर एकनाथ केरकर ने 41 गेंदों में 50 रनों की धुंआधार पारी खेली.जिसमें एक छक्का भी शामिल है.निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी ऋषभ और एकनाथ केरकर का साथ निभाया.शशांक सिंह ने 27, अजय मंडल ने 21 और मयंक यादव ने 14 और शुभम सिंह ने 3 गेंदों में 4 रनों का योगदान दिया.इस तरह से छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 290 रन बनाएं. वहीं मेघालय की टीम 213 रनों पर ही सिमट गई.इस तरह से छत्तीसगढ़ ने ये मुकाबला 77 रनों से जीत लिया.
अंक तालिका में कितनी ऊपर छत्तीसगढ़ ? : अंक तालिका की बात करें तो छत्तीसगढ़ विजय हजारे के ग्रुप बी में है.जिसका पहला मैच 23 नवंबर को सर्विसेज के साथ हुआ था.इस मैच में छत्तीसगढ़ को हार का सामना करना पड़ा था. छत्तीसगढ़ के ग्रुप में कुल आठ टीमें हैं.जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा हैदराबाद, सर्विसेज, विदर्भ, झारखंड, महाराष्ट्र, मेघालय और मणिपुर हैं.