रायपुर: इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जोगी कांग्रेस के नेता निखिल सोनी कांग्रेस के नेता गोलू गवली पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित सोनी ने गोलू पर अवैध वसूली करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है.
पीड़ित ने बताया कि '60 हजार रुपए के एवज में 9 लाख रुपए से ज्यादा देने के बावजूद आरोपी अभी और रुपए मांग रहा है'. आरोप है कि, 'सूदखोर विजय गोलू गवली ने उसे जान से मारने और बच्चे का अपहरण करने की धमकी देते हुए 6 लाख 70 हजार रुपए और मांगे हैं.
निखिल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. उसका कहना है कि, 'आरोपी उसकी जान के दुश्मन बन गए हैं और अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वो आत्महत्या कर लेगा'. इस मामले में पुलिस का कहना है कि 'शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है, उसके बाद FIR की जाएगी.
नोट: ETV भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.