रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन नामावली तैयार करने का समय बढ़ा दिया गया है. अब राज्य के नागरिक 21 सितंबर तक निर्वाचन नामावली में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में प्राप्त सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने के कार्यक्रम में संशोधन किया है.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी 2019 के संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने के लिए अब 21 सितंतबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी.
पढ़ें : EXCLUSIVE : ETV भारत के सामने मंतूराम पवार ने किए कई बड़े खुलासे
दावे और आपत्तियों का निराकरण 24 सितंबर तक किया जाएगा. दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के खिलाफ अपील, आदेश जारी होने की तिथि से 5 दिन के अंदर की जा सकेगी.