रायपुर : राजधानी में आज असंगठित कामगार कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. राजधानी के राजीव चौक ये धरना प्रदर्शन किया जाएगा. धरने के बाद प्रदर्शनकारी राजभवन पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का धान सेंट्रल पूल में लेने सहिंत श्रमिक सुरक्षा की मांग को लेकर असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा ये धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा भी आज सत्याग्रह करने जा रहा है. इसके तहत महासमुंद और रायपुर में किसान आंदोलन करेंगे. किसानों को मंडी अधिनियम के मुताबिक ब्याज देने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है.
राजधानी के बूढ़ापारा में किसान जुटेंगे और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगे.