धमतरी: सीएम विष्णुदेव साय ने धमतरी में कुल 2 अरब रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. उन्होंने धमतरी वासियों की कई मांगों को पूरा करने का काम किया. यहां नालंदा परिसर में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त किताब मिल सकेगा. इसके साथ साथ जिले के युवाओं को मुफ्त में कोचिंग भी मुहैया होगी. कंडेल के कॉलेज में कॉलेज भवन की मांग भी पूरी की गई. इससे लॉ स्टूडेंट्स को काफी मदद मिल सकेगी.
स्वामित्व कार्ड का वितरण: सीएम साय ने धमतरी में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया. सीएम ने इस मौके पर कहा कि 9 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को उनके भूमि का मालिकाना हक मिला है. इसके तहत स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया है. इस कार्य के लिए हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल से लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार ने बीते एक साल में मोदी की गारंटी के तहत किए गए सभी वादों को पूरा किया है. सीएम ने कहा कि धमतरी में नालंदा परिसर का निर्माण, कण्डेल में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण, शासकीय महाविद्यालय धमतरी में विधि विभाग के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति दी है
धमतरी में 9402 अधिकार अभिलेखों का नाम दर्ज है. अभी प्रतीकात्मक तौर पर 16 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख (स्वामित्व कार्ड) वितरित किया गया. शेष अधिकार अभिलेखों का वितरण संबंधित ग्राम पंचायतों और तहसीलों के जरिए हितग्राहियों को किया जाएगा.-विष्णुदेव साय,सीएम, छत्तीसगढ़
क्या है स्वामित्व कार्ड?: स्वामित्व कार्ड से लोगों को उनकी जमीन और घरों का मालिकाना हक मिल रहा है. इसके जरिए प्रत्येक भूखण्डों का पृथक पृथक यूएलपिन नंबर जेनेरेट हो रहा है, साथ में क्यू-आर कोड अधिकार अभिलेख में प्रिंट किया गया है. हितग्राही द्वारा क्यू आर कोड का स्कैन कराकर कहीं भी कभी भी प्रिंट कराकर उपयोग किया जा सकेगा. अधिकार अभिलेख की प्राप्ति के लिए किसी भी हितग्राही को किसी भी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे ग्रामीण आबादी भूमिधारकों के हितों का संरक्षण और संवर्धन होगा.
धमतरी में 268 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किए हैं. इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. इससे धमतरी में निश्चित रूप से विकास की गंगा बहेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्का मकान देकर उनका गृहप्रवेश भी करा रहे हैं. किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है.- विष्णुदेव साय,सीएम, छत्तीसगढ़
"पीएससी घोटाले में हो रही कार्रवाई": सीएम साय ने कहा कि पीएससी घोटाले में सख्त कार्रवाई की जा रही है. युवाओं के साथ घोखा करने वालों को सख्त जवाब मिल रहा है. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप सबका साथ सबका विकास तर्ज पर कार्य किया जा रहा है.
इस अवसर पर सीएम ने जनता से कहा कि हमारी सरकार ने सुशासन के एक साल पूरे कर लिए हैं. इससे धमतरी में तेजी से विकास होगा. युवा पीढ़ी के साथ साथ शासन के अन्य लोगों को भी फायदा होगा.