ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस: परिवार, समाज और देश की शान, मान और अभिमान बेटियां - NATIONAL GIRL CHILD DAY

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

NATIONAL GIRL CHILD DAY
राष्ट्रीय बालिका दिवस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 7:35 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 7:52 AM IST

रायपुर: समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने हर परिवार की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बेटियों को आगे बढ़ाने समाज को जागरूक होने की जरूरत: सीएम साय ने कहा कि बालिकाएं देश-प्रदेश, समाज और परिवार की शान, मान और अभिमान होती हैं. उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है. इसके लिए समाज को ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान की परंपरा रही है. इसी कारण प्रदेश की प्रगति में छत्तीसगढ़ की बेटियां अपना योगदान दे रही हैं. यह बहन बेटियों और माताओं के लिए बेहतर वातावरण से संभव हुआ है. साय ने कहा बेटियां खूब पढ़ें, निडर होकर आगे बढ़ें, अपने सपनों को साकार करें और घर परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बने.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

परिवार को बेटियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की जरूरत: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. मंत्री ने सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के लिए अनुकूल वातावरण और नए अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्राथमिकता से काम किया जा रहा है. राजवाड़े ने कहा कि परिवार और समाज को भी बेटियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है. उन्होंने सभी बेटियों से कहा कि वे आगे बढ़ें और अपने सपने साकार करें, राज्य सरकार का सहयोग हमेशा उनके साथ है.

मुंबई में निवेशकों की बैठक में साय सरकार को 6,000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले
पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद

रायपुर: समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने हर परिवार की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बेटियों को आगे बढ़ाने समाज को जागरूक होने की जरूरत: सीएम साय ने कहा कि बालिकाएं देश-प्रदेश, समाज और परिवार की शान, मान और अभिमान होती हैं. उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है. इसके लिए समाज को ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान की परंपरा रही है. इसी कारण प्रदेश की प्रगति में छत्तीसगढ़ की बेटियां अपना योगदान दे रही हैं. यह बहन बेटियों और माताओं के लिए बेहतर वातावरण से संभव हुआ है. साय ने कहा बेटियां खूब पढ़ें, निडर होकर आगे बढ़ें, अपने सपनों को साकार करें और घर परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बने.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

परिवार को बेटियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की जरूरत: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. मंत्री ने सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के लिए अनुकूल वातावरण और नए अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्राथमिकता से काम किया जा रहा है. राजवाड़े ने कहा कि परिवार और समाज को भी बेटियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है. उन्होंने सभी बेटियों से कहा कि वे आगे बढ़ें और अपने सपने साकार करें, राज्य सरकार का सहयोग हमेशा उनके साथ है.

मुंबई में निवेशकों की बैठक में साय सरकार को 6,000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले
पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद
Last Updated : Jan 24, 2025, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.