रायपुर: समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने हर परिवार की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बेटियों को आगे बढ़ाने समाज को जागरूक होने की जरूरत: सीएम साय ने कहा कि बालिकाएं देश-प्रदेश, समाज और परिवार की शान, मान और अभिमान होती हैं. उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है. इसके लिए समाज को ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बालिकाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/uxTmGDcuB6
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 24, 2025
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान की परंपरा रही है. इसी कारण प्रदेश की प्रगति में छत्तीसगढ़ की बेटियां अपना योगदान दे रही हैं. यह बहन बेटियों और माताओं के लिए बेहतर वातावरण से संभव हुआ है. साय ने कहा बेटियां खूब पढ़ें, निडर होकर आगे बढ़ें, अपने सपनों को साकार करें और घर परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बने.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
परिवार को बेटियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की जरूरत: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. मंत्री ने सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के लिए अनुकूल वातावरण और नए अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्राथमिकता से काम किया जा रहा है. राजवाड़े ने कहा कि परिवार और समाज को भी बेटियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है. उन्होंने सभी बेटियों से कहा कि वे आगे बढ़ें और अपने सपने साकार करें, राज्य सरकार का सहयोग हमेशा उनके साथ है.