रायपुर: केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल गुरूवार देर शाम रायपुर पहुंच गए हैं. प्रहलाद शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश में कुछ जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर चर्चा भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद शहर में आयोजित इंडिया टूरिज्म मार्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पर्यटन स्थलों को विकसित किए जाने की योजना
रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद ने कहा कि प्रदेश में 300 स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना केंद्र की योजना है. उन्होंने बाताया कि गुरूवार को ही इस संबंध में उन्होंने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. प्रहलाद पटेल का कहना है कि अगर राज्यों की सहमति मिली तो केंद्रीय पर्यटन विभाग प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विकसित करेगा.
पढ़ें: कौशल्या मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य समय सीमा में हो पूर्ण: ताम्रध्वज साहू
नेताओं ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के रायपुर आगमन पर माना विमानतल पर सांसद अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और अनेक कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.