रायपुर: बीजेपी के स्थापना दिवस और खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार सुबह रायपुर पहुंचे. फग्गन सिंह कुलस्ते ने रायपुर एयरपोर्ट से सीधा कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय पहुंचकर भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज दिन भर खैरागढ़ में जनसभाएं करेंगे.
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के 4 आम सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
'सबका साथ सबका विकास' को बढ़ाएं आगे: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर आया हूं. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. पूरे देश में आज विभिन्न तरह की सभाएं, रैली और संगोष्ठी की जा रही है. देश के हर एक व्यक्ति के बारे में पार्टी सोचती है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ सबका विकास' को लेकर लोगों के बीच जाते हैं. जब भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ तब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे अध्यक्ष बने. इसके साथ-साथ जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो हमारे पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. अटल बिहारी वाजपेयी का जो उद्देश्य और लक्ष्य था, आज भारतीय जनता पार्टी उसे नीचे तक पूरा करते दिख रही है.
खैरागढ़ में करेंगे जनसभाएं: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भाजपा प्रदेश कार्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीधा खैरागढ़ के लिए निकलेंगे. केंद्रीय मंत्री खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में शामिल होंगे. आज 12:00 बजे ग्राम चोभर, 1:00 बजे ग्राम रामपुर, 2:00 बजे ग्राम साल्हेवर, 3:00 बजे ग्राम मोहगांव और शाम 4:00 बजे ग्राम पेलीमेट साल्हेवर मंडल में जनसंपर्क करेंगे. केंद्रीय मंत्री आज रात रायपुर में विश्राम कर कल सुबह 9:15 की फ्लाइट से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे.