रायपुर: बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे. मीडिया से से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि महादेव एप के जरिए पहले पैसा कमाया गया फिर भू-पे के जरिए पैसे को यहां से वहां भेजा गया. इस सरकार को अब जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है उनको गाय गंगा और महादेव तीनों का श्राप लगेगा. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस घूम घूमकर जनता को गारंटी दे रही है. कांग्रेस को खुद पता नहीं है कि उसकी गारंटी कब तक है.
'गाय और गंगा का लगेगा श्राप': प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला. ठाकुर ने कहा, "दोनों भाई-बहन झूठ बोलने में माहिर हैं. जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं, युवाओं को बहकाते हैं. झूठे वादे कर चले जाते हैं. जनता अब इनके झूठे वादों में नहीं आने वाली. इस बार जनता ने ये तय कर लिया है कि इस सरकार को हर हाल में हटाना है."
"जब दिल्ली सरकार में घोटाले करने वाले नहीं बचे तो ये कैसे बचेंगे. एक न एक दिन तो इनको भी इनके किए की सजा मिलेगी और जेल जाएंगे." - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री
किसके दावों का जनता निकालेगी दम?: 17 तारीख को दूसरे चरण का मतदान है. 15 तारीख की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनावी शोर थमने से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मतदान से पहले ये लड़ाई और आक्रामक होने की उम्मीद है. कौन किसपर भारी पड़ता है और जनता का श्राप किसको लगता है ये तो नतीजे ही तय करेंगे.