ETV Bharat / state

"गाय गंगा और महादेव का लगेगा कांग्रेस को श्राप, 508 करोड़ का घोटाला करने वाले जाएंगे जेल": अनुराग ठाकुर - महादेव का लगेगा कांग्रेस को श्राप

Anurag Thakur Targets Congress केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी ने हाथों में गंगाजल लेकर कसम खाई थी. उस पार्टी का जाना अब तय है. इस पार्टी ने महादेव को भी नहीं छोड़ा. महादेव के नाम पर 508 करोड़ का घोटाला कर दिया. महादेव का भी इनको श्राप लगेगा और कांग्रेस साफ हो जाएगी. CG Election 2023

Union Minister Anurag Thakur Targets Congress
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 3:06 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना

रायपुर: बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे. मीडिया से से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि महादेव एप के जरिए पहले पैसा कमाया गया फिर भू-पे के जरिए पैसे को यहां से वहां भेजा गया. इस सरकार को अब जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है उनको गाय गंगा और महादेव तीनों का श्राप लगेगा. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस घूम घूमकर जनता को गारंटी दे रही है. कांग्रेस को खुद पता नहीं है कि उसकी गारंटी कब तक है.

'गाय और गंगा का लगेगा श्राप': प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला. ठाकुर ने कहा, "दोनों भाई-बहन झूठ बोलने में माहिर हैं. जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं, युवाओं को बहकाते हैं. झूठे वादे कर चले जाते हैं. जनता अब इनके झूठे वादों में नहीं आने वाली. इस बार जनता ने ये तय कर लिया है कि इस सरकार को हर हाल में हटाना है."

"जब दिल्ली सरकार में घोटाले करने वाले नहीं बचे तो ये कैसे बचेंगे. एक न एक दिन तो इनको भी इनके किए की सजा मिलेगी और जेल जाएंगे." - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार तेज, आज रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार
'मोदी की गांरटी की कोई गारंटी नहीं, क्योंकि जनता जान चुकी है आपकी बातें जुमला है': सीएम भूपेश बघेल
लोगों की नाराजगी पर कांग्रेस को करनी पड़ी गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा, छत्तीसगढ़ की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा: धर्मेंद्र प्रधान

किसके दावों का जनता निकालेगी दम?: 17 तारीख को दूसरे चरण का मतदान है. 15 तारीख की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनावी शोर थमने से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मतदान से पहले ये लड़ाई और आक्रामक होने की उम्मीद है. कौन किसपर भारी पड़ता है और जनता का श्राप किसको लगता है ये तो नतीजे ही तय करेंगे.

Last Updated : Nov 14, 2023, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.