कोरबा: कोरबा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद पर करारा प्रहार किया है (Home Minister Amit Shah statement on Naxalism). अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ''हम नक्सलवाद से त्रस्त क्षेत्र को नक्सवाल से मुक्त कराने की कगार तक पहुंचे हैं. कांग्रेस के शासन में 2009 में देश भर में 2258 नक्सल घटनाएं हुईं ( Amit Shah visit to Korba Chhattisgarh). 2021 में यह नक्सल घटनाएं घटकर 509 रह गईं हैं. 2024 के चुनाव के पहले हमारा यह प्रयास रहेगा कि समग्र देश नक्सलवाद की चपेट से मुक्त हो जाए.''
हथियार उठा चके युवाओं को मुख्यधारा में शामिल कराने का काम किया: एक तरफ हमने जो युवा हथियार उठाते थे, उनको रोजगार दिया. गांव में टेलिफोन टावर पहुंचाया, सड़क पहुंचाई, स्कूल बनाए, पानी पहुंचाया. वहीं जिनके हाथ में हथियार थे, उनका सख्ती से मुकाबला कर उनको समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.
कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हमेशा पिछड़ा वर्ग की बात करती है (Amit Shah attack on Congress), लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया. भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया और पिछड़ा वर्ग के लोगों को संवैधानिक अधिकार दिया. पिछड़ा वर्ग में नीट की परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था की गई. नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की. पिछड़ा वर्ग के उद्योगपतियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड बनाया. 44,500 रुपए का वजीफा देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए लकी: सुशील आनंद शुक्ला
भूपेश सरकार ने झूठ बोलने का फॉर्मूला अपनाया: हमने 15 साल तक कई काम किए, लेकिन भूपेश सरकार ने झूठ बोलने का सूत्र अपना लिया है. उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं किया.मैं भूपेश बघेल की सरकार से पूछना चाहता हूं कि बघेल जी आपने और आपकी पार्टी ने जनजातीय समाज के लिए क्या किया? इसका हिसाब किताब छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाई बहन मांग रहे हैं. देश में कांग्रेस सरकार कई सालों तक रही लेकिन कोई जनजातीय भाई या बहन देश का राष्ट्रपति नहीं बना. नरेंद्र मोदी जी ने संथाल की बेटी द्रोपदी मुर्मू को महामहिम द्रोपदी मुर्मू बना दिया.