ETV Bharat / state

केमिकल टैंकर की सफाई करने उतरे 2 युवकों की मौत - Chemical Tanker Incident

धरसींवा में केमिकल टैंकर की सफाई के दौरान बीमार हुए 3 युवकों में से 2 की मौत हो गई है. तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

two-young-men-died-who-cleaning-chemical-tanker-in-dharsiwa
2 युवकों की मौत
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:58 PM IST

रायपुर : धरसींवा के सिलतरा चौकी के अंतर्गत धनेली गांव के छोकरा नाला के किनारे केमिकल टैंकर की सफाई करने उतरे 2 युवकों की मौत हो गई है. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. टैंकर की सफाई के लिए कुल पांच लोग पहुंचे थे, जिनमें से 3 टैंकर में उतरे थे. सभी बेहोश हो गए, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया था.

टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने बताया कि धनेली छोकरा नाला के किनारे पुराने पुल के पास कुछ ग्रामीण गाड़ियों की साफ-सफाई करते हैं. शनिवार शाम एक केमिकल का टैंकर धुलाई के लिए आया, तो उसके अंदर की सफाई करने के लिए एक-एक कर तीन ग्रामीण अंदर उतरे, लेकिन तीनों ही बाहर नहीं आए. इधर केमिकल टैंकर का ढक्कन खुलने के बाद उसके प्रभाव से टैंकर चालक और परिचालक भी बेहोश हो गए. पुलिस ने टैंकर के अंदर बेहोश ग्रामीणों को बाहर निकाला और उन्हें मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती कराया.

two-young-men-died-who-cleaning-chemical-tanker-in-dharsiwa
टैंकर की सफाई

पढ़ें- धरसींवा: केमिकल टैंकर साफ करने उतरे 5 लोग बेहोश


इलाज के दौरान दो की मौत

मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती किए गए तीन ग्रामीणों में से दो रोहित यादव और जावेद खान की इलाज के दौरान मौत हो गई. तीसरे युवक राजू यादव की हालत गंभीर बनी हुई है.

राजस्थान से केमिकल लेकर आया था टैंकर

पुलिस के मुताबिक टैंकर गुजरात का है, जो राजस्थान से केमिकल लेकर श्रीगणेश ऑयल सिलतरा की फैक्ट्री में आया था. केमिकल खाली करने के बाद धनेली के छोकरा नाले के किनारे सफाई कराने के लिए टैंकर वहां लगाया गया था.

रायपुर : धरसींवा के सिलतरा चौकी के अंतर्गत धनेली गांव के छोकरा नाला के किनारे केमिकल टैंकर की सफाई करने उतरे 2 युवकों की मौत हो गई है. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. टैंकर की सफाई के लिए कुल पांच लोग पहुंचे थे, जिनमें से 3 टैंकर में उतरे थे. सभी बेहोश हो गए, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया था.

टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने बताया कि धनेली छोकरा नाला के किनारे पुराने पुल के पास कुछ ग्रामीण गाड़ियों की साफ-सफाई करते हैं. शनिवार शाम एक केमिकल का टैंकर धुलाई के लिए आया, तो उसके अंदर की सफाई करने के लिए एक-एक कर तीन ग्रामीण अंदर उतरे, लेकिन तीनों ही बाहर नहीं आए. इधर केमिकल टैंकर का ढक्कन खुलने के बाद उसके प्रभाव से टैंकर चालक और परिचालक भी बेहोश हो गए. पुलिस ने टैंकर के अंदर बेहोश ग्रामीणों को बाहर निकाला और उन्हें मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती कराया.

two-young-men-died-who-cleaning-chemical-tanker-in-dharsiwa
टैंकर की सफाई

पढ़ें- धरसींवा: केमिकल टैंकर साफ करने उतरे 5 लोग बेहोश


इलाज के दौरान दो की मौत

मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती किए गए तीन ग्रामीणों में से दो रोहित यादव और जावेद खान की इलाज के दौरान मौत हो गई. तीसरे युवक राजू यादव की हालत गंभीर बनी हुई है.

राजस्थान से केमिकल लेकर आया था टैंकर

पुलिस के मुताबिक टैंकर गुजरात का है, जो राजस्थान से केमिकल लेकर श्रीगणेश ऑयल सिलतरा की फैक्ट्री में आया था. केमिकल खाली करने के बाद धनेली के छोकरा नाले के किनारे सफाई कराने के लिए टैंकर वहां लगाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.