ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर बने दो नये कीर्तिमान - tiger reserve

छत्तीसगढ़ में दो नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रदेश में पहली बार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों और टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण की शुरूआत हुई.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 11:02 PM IST

रायपुर: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को छत्तीसगढ़ में दो नए कीर्तिमान स्थापित हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रदेश में पहली बार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों और टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण की शुरूआत हुई.

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम में उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गांव करही के वन अधिकार समिति के अध्यक्षों को समुदायिक वन संसाधन अधिकार प्रदान किए. इसके साथ ही उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के कोर क्षेत्र की बरोली और बहीगांव की ग्राम सभाओं को भी समुदायिक वन संसाधन अधिकार के मान्यता पत्र दिए गए.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इसी तरह प्रदेश में पहली बार शहरों में रहने वाले आदिवासी समुदाय को वहां के जंगलों पर अधिकार देने की शुरूआत हुई. इसकी शुरूआत धमतरी जिले की नगर पंचायत नगरी से की गई. यह नगर पंचायत तीन गांवों से मिलकर बनी थी- चुरियारा, तुमबाहरा और नगरी, जहां इन तीनों को कुल 10 हजार 200 एकड़ जंगल पर सामुदायिक वन संसाधन के अधिकार दिए गए.

हरेली तिहार पर सीएम का जुदा अंदाज, गेड़ी और गुल्ली डंडा खेलते आए नजर

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कुल 700 गांवों को समुदायिक वन संसाधन का अधिकार सौंपा गया. इनमें से अकेले सूरजपुर के 150 गांव और कांकेर जिले के 143 गांव शामिल हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न शहरी क्षेत्र में 9 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र भी दिए गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पहले बूढ़ादेव और मां दन्तेश्वरी की पूजा-अर्चना की. शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नगर से आए लोक नर्तकों, मांदरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति हुई. मुख्यमंत्री ने नर्तक दल में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जल-जंगल-जमीन समेत हर तरह के स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय समुदायों का अधिकार है. उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार आदिवासी समुदायों के सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ उनके सामाजिक, आर्थिक विकास की दिशा में लगातार कदम उठा रही है.

सीएम ने आगे कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की करीब 31 प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या के स्वाभिमान, गौरव, संस्कृति और सपनों से जुड़ा है. हमारे लिए विश्व आदिवासी दिवस एक बड़ा त्यौहार है. इसीलिए इस दिन सरकारी छुट्टी दी गई है. ताकि आदिवासी भाइयों का पूरा परिवार मिलकर इस त्यौहार में शामिल हो सके.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण वन क्षेत्रों के चारागाहों और जलाशयों से लेकर वनोपजों तक आदिवासी समुदायों के अधिकारों का दायरा बढ़ा है. वे अब ज्यादा आसानी से खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, लाख उत्पादन, वनोपज संग्रहण करते हुए जीवन यापन कर रहे हैं. वन भूमि पर खेती कर रहे आदिवासियों को अब आम किसानों की तरह शासन की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

सीएम भूपेश ने कहा कि हम विश्वास, विकास और सुरक्षा के मूलमंत्र के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों, किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के इस्पात संयंत्र के लिए भू-विस्थापित किसानों की 4200 एकड़ जमीन वापसी का निर्णय, हमने आदिवासी समुदायों तक न्याय पहुंचाने की शुरुआत की है.

इसी तरह वन अधिकार कानून को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है. अब तक 04 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यक्तिगत-पट्टे तथा 46 हजार से ज्यादा सामुदायिक-पट्टे बांटे जा चुके हैं. राज्य में पहली बार ग्राम सभाओं को वन संसाधन का अधिकार भी प्राप्त हुआ है.

रायपुर: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को छत्तीसगढ़ में दो नए कीर्तिमान स्थापित हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रदेश में पहली बार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों और टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण की शुरूआत हुई.

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम में उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गांव करही के वन अधिकार समिति के अध्यक्षों को समुदायिक वन संसाधन अधिकार प्रदान किए. इसके साथ ही उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के कोर क्षेत्र की बरोली और बहीगांव की ग्राम सभाओं को भी समुदायिक वन संसाधन अधिकार के मान्यता पत्र दिए गए.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इसी तरह प्रदेश में पहली बार शहरों में रहने वाले आदिवासी समुदाय को वहां के जंगलों पर अधिकार देने की शुरूआत हुई. इसकी शुरूआत धमतरी जिले की नगर पंचायत नगरी से की गई. यह नगर पंचायत तीन गांवों से मिलकर बनी थी- चुरियारा, तुमबाहरा और नगरी, जहां इन तीनों को कुल 10 हजार 200 एकड़ जंगल पर सामुदायिक वन संसाधन के अधिकार दिए गए.

हरेली तिहार पर सीएम का जुदा अंदाज, गेड़ी और गुल्ली डंडा खेलते आए नजर

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कुल 700 गांवों को समुदायिक वन संसाधन का अधिकार सौंपा गया. इनमें से अकेले सूरजपुर के 150 गांव और कांकेर जिले के 143 गांव शामिल हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न शहरी क्षेत्र में 9 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र भी दिए गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पहले बूढ़ादेव और मां दन्तेश्वरी की पूजा-अर्चना की. शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नगर से आए लोक नर्तकों, मांदरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति हुई. मुख्यमंत्री ने नर्तक दल में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जल-जंगल-जमीन समेत हर तरह के स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय समुदायों का अधिकार है. उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार आदिवासी समुदायों के सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ उनके सामाजिक, आर्थिक विकास की दिशा में लगातार कदम उठा रही है.

सीएम ने आगे कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की करीब 31 प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या के स्वाभिमान, गौरव, संस्कृति और सपनों से जुड़ा है. हमारे लिए विश्व आदिवासी दिवस एक बड़ा त्यौहार है. इसीलिए इस दिन सरकारी छुट्टी दी गई है. ताकि आदिवासी भाइयों का पूरा परिवार मिलकर इस त्यौहार में शामिल हो सके.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण वन क्षेत्रों के चारागाहों और जलाशयों से लेकर वनोपजों तक आदिवासी समुदायों के अधिकारों का दायरा बढ़ा है. वे अब ज्यादा आसानी से खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, लाख उत्पादन, वनोपज संग्रहण करते हुए जीवन यापन कर रहे हैं. वन भूमि पर खेती कर रहे आदिवासियों को अब आम किसानों की तरह शासन की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

सीएम भूपेश ने कहा कि हम विश्वास, विकास और सुरक्षा के मूलमंत्र के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों, किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के इस्पात संयंत्र के लिए भू-विस्थापित किसानों की 4200 एकड़ जमीन वापसी का निर्णय, हमने आदिवासी समुदायों तक न्याय पहुंचाने की शुरुआत की है.

इसी तरह वन अधिकार कानून को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है. अब तक 04 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यक्तिगत-पट्टे तथा 46 हजार से ज्यादा सामुदायिक-पट्टे बांटे जा चुके हैं. राज्य में पहली बार ग्राम सभाओं को वन संसाधन का अधिकार भी प्राप्त हुआ है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.