ETV Bharat / state

टू चाइल्ड पॉलिसी लागू होने पर एक तिहाई विधायक छत्तीसगढ़ में नहीं लड़ पाएंगे चुनाव - होशंगाबाद से बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह

टू चाइल्ड पॉलिसी की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. अगर टू चाइल्ड पॉलिसी लागू हो जाती है तो छत्तीसगढ़ में एक तिहाई विधायक चुनाव नहीं लड़ सकते (two child policy in Chhattisgath ) हैं. आखिर इस पॉलिसी में ऐसा क्या है. जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट !

Two Child policy
टू चाइल्ड पॉलिसी
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 8:09 PM IST

रायपुर: देश में इन दिनों दो बच्चों का कानून (Two Child policy) लाने की चर्चा जोरों पर है. जिसे टू चाइल्ड पॉलिसी कहते हैं. इस पॉलिसी के तहत जनसंख्या नियंत्रण की कोशिश की (two child policy in Chhattisgath ) जाएगी. पॉलिसी में जहां एक ओर 2 बच्चे या उससे कम बच्चों वालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. वहीं दो से अधिक बच्चे वालों को कई सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा.

फिलहाल टू चाइल्ड पॉलिसी पर कोई विचार नहीं: हालांकि इस चर्चा के बीच जब होशंगाबाद से बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोकसबा में एक लिखित सवाल किया, क्या सरकार दो बच्चों की नीति लाने पर विचार कर रही है? इसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने कहा कि ऐसा कोई विचार केंद्र सरकार नहीं कर रही है. इससे साफ है कि फिलहाल सरकार दो बच्चों का कानून (Two Child policy) नहीं ला रही है.

सरकार पर पड़ेगा व्यापक असर: भले ही सरकार ने इस बिल को लाने से मना कर दिया है. लेकिन यह चर्चा अभी भी बनी हुई है. कहा जा रहा है कि यदि दो चाइल्ड वाला बिल लाया जाता है तो उसके तहत दो बच्चों से ज्यादा वालों को शासकीय नौकरी नहीं दी जाएगी. न ही उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाएगा. इसके अलावा भी कई तरह की बंदिश 2 से अधिक बच्चों के रहने पर लगाई जाएगी. साथ ही 2 या उससे कम बच्चे होने पर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिकता और अन्य सुविधाओं का लाभ दे दिया जाएगा. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि दो बच्चों का कानून (Two Child policy) लाया जाता तो छत्तीसगढ़ पर भी इसका व्यापक असर पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ में पड़ेगा बड़ा प्रभाव: खासकर जनप्रतिनिधियों की बात की जाए तो उस पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. यदि यह कानून बना दिया गया कि 2 बच्चों से ज्यादा वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इसका छत्तीसगढ़ पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 90 विधायक हैं, जिसमें से एक तिहाई यानी कि 30 विधायक के 2 से ज्यादा बच्चे हैं.

अधिकतर विधायकों के एक या दो बच्चे: बता दें कि छत्तीसगढ़ के ज्यादातर विधायकों के एक या दो बच्चे हैं. कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं. सबसे ज्यादा भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के 11 बच्चे हैं. जिसमें 6 बेटे और 5 बेटियां है. उसके बाद कांग्रेस विधायक देवती कर्मा के 9 बच्चे हैं. उसमें 4 बेटा और 5 बेटियां है. भाजपा विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के 6 बच्चे हैं, 2 बेटा और 4 बेटियां हैं. दो से ज्यादा बच्चों वाले विधायकों की बात की जाए तो उसमें 90 में से 30 विधायक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें; रमन ने चिटफंड घोटाले की ईडी जांच का किया समर्थन तो सीएम बघेल ने साधा निशाना

कई विधायक चुनाव से रह जायेंगे वंचित: यदि केंद्र सरकार दो बच्चों का कानून यानी कि Two Child policy लाती है तो छत्तीसगढ़ के लगभग एक तिहाई विधायक चुनाव से वंचित हो जाएंगे. हालांकि केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इस तरह के बिल पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

एक नजर छत्तीसगढ़ में विधायकों के बच्चों की संख्या पर

क्रम संख्या विधायकों के नाम पार्टीबेटाबेटीकुल संतान
1गुलाब कमरोकांग्रेस022
2विनायक जयसवालकांग्रेस112
3अम्बिका सिंहदेवकांग्रेस 202
4खेलसाय सिंहकांग्रेस145
5पारसनाथ रजवाड़ेकांग्रेस 303
6प्रेमसाय सिंह टेकामकांग्रेस 112
7बृहस्पति सिंहकांग्रेस224
8चिंतामणि महाराजकांग्रेस 235
9प्रीतम रामकांग्रेस112
10टीएस सिंहदेवकांग्रेस000
11अमरजीत भगत कांग्रेस 033
12विनय कुमार भगतकांग्रेस011
13यू डी मिंजकांग्रेस 000
14राम पुकार सिंह ठाकुरकांग्रेस 022
15चक्रधर सिंह सिदारकांग्रेस202
16प्रकाश शुक्राजीत नायक कांग्रेस202
17उत्तरी गणपत जांगड़ेकांग्रेस22 4
18उमेश पटेल कांग्रेस 011
19लालजीत सिंह राठियाकांग्रेस123
20ननकीराम कंवरभाजपा202
21जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस2 02
22पुरुषोत्तम कवरकांग्रेस 11 2
23मोहित रामकांग्रेस3 14
24कृष्ण कुमार ध्रुवकांग्रेस314
25रेणु जोगी जेसीसीजे101
26धर्मजीत सिंह जेसीसीजे000
27पुन्नूलाल मोहले (2 पत्नी)भाजपा 6511
28रश्मि सिंहकांग्रेस112
29धरमलाल कौशिकभाजपा24 6
30शैलेश पांडे कांग्रेस 022
31रजनीश कुमार सिंह भाजपा 123
32कृष्णमूर्ति बांधीभाजपा21 3
33सौरभ सिंह भाजपा 2 02
34नारायण चंदेलभाजपा1 23
35चरणदास महंत कांग्रेस314
36रामकुमार यादव कांग्रेस000
37केशव प्रसाद चंद्राबसपा112
38इंदु बंजारेबसपा1 01
39किस्मत लाल नंदकांग्रेस134
40देवेंद्र बहादुर सिंहकांग्रेस2 02
41द्वारिकाधीश यादवकांग्रेस000
42विनोद चंद्राकरकांग्रेस11 2
43चंद्रदेव प्रसाद रायकांग्रेस202
44शकुंतला साहूकांग्रेस000
45प्रमोद कुमार शर्मा जेसीसीजे112
46शिवरतन शर्माभाजपा202
47अनीता शर्मा कांग्रेस 11 2
48सत्यनारायण शर्माकांग्रेस 303
49विकास उपाध्याय कांग्रेस 101
50कुलदीप सिंह जुनेजाकांग्रेस2 02
51बृजमोहन अग्रवालभाजपा 21 3
52शिवकुमार डहरियाकांग्रेस 1 23
53धनेंद्र साहूकांग्रेस314
54अमितेश शुक्लाकांग्रेस202
55डमरुधर पुजारीभाजपा 415
56लक्ष्मी ध्रुवकांग्रेस112
57अजय चंद्राकर भाजपा 101
58रंजना साहूभाजपा112
59संगीता सिन्हाकांग्रेस112
60अनिला भेड़िया कांग्रेस202
61कुंवर सिंह निषादकांग्रेस202
62भूपेश बघेलकांग्रेस134
63ताम्रध्वज साहूकांग्रेस3 14
64अरुण वोराकांग्रेस224
65देवेंद्र सिंह यादवकांग्रेस 000
66विद्यारतन भसीनभाजपा 022
67रूद्रकुमार गुरु कांग्रेस112
68रविंद्र चौबेकांग्रेस112
69आशीष कुमार छाबड़ा कांग्रेस 112
70गुरुदयाल बंजारेकांग्रेस000
71ममता चंद्राकरकांग्रेस 022
72मोहम्मद अकबरकांग्रेस 112
73यशोदा वर्माकांग्रेस डिटेल नहीं डिटेल नहीं डिटेल नहीं
74भुवनेश्वर बघेलकांग्रेस2 02
75रमन सिंहभाजपा1 1 2
76दलेश्वर साहू कांग्रेस 101
77छन्नी साहू कांग्रेस202
78इंद्रशाह मंडावी कांग्रेस 022
79अनूप नाथकांग्रेस011
80मनोज सिंह मंडावीकांग्रेस 2 02
81शिशुपाल शोरीकांग्रेस 202
82संतराम नेताम कांग्रेस1 23
83मोहन मरकामकांग्रेस314
84चंदन कश्यप कांग्रेस2 1 3
85लखेश्वर बघेल कांग्रेस101
86रेख चंद जैन कांग्रेस 022
87राजमन वेंजाम कांग्रेस1 2 3
88देवती कर्माकांग्रेस 4 5 9
89विक्रम मंडावीकांग्रेस 112
90कवासी लखमा कांग्रेस2 2 4

रायपुर: देश में इन दिनों दो बच्चों का कानून (Two Child policy) लाने की चर्चा जोरों पर है. जिसे टू चाइल्ड पॉलिसी कहते हैं. इस पॉलिसी के तहत जनसंख्या नियंत्रण की कोशिश की (two child policy in Chhattisgath ) जाएगी. पॉलिसी में जहां एक ओर 2 बच्चे या उससे कम बच्चों वालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. वहीं दो से अधिक बच्चे वालों को कई सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा.

फिलहाल टू चाइल्ड पॉलिसी पर कोई विचार नहीं: हालांकि इस चर्चा के बीच जब होशंगाबाद से बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोकसबा में एक लिखित सवाल किया, क्या सरकार दो बच्चों की नीति लाने पर विचार कर रही है? इसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने कहा कि ऐसा कोई विचार केंद्र सरकार नहीं कर रही है. इससे साफ है कि फिलहाल सरकार दो बच्चों का कानून (Two Child policy) नहीं ला रही है.

सरकार पर पड़ेगा व्यापक असर: भले ही सरकार ने इस बिल को लाने से मना कर दिया है. लेकिन यह चर्चा अभी भी बनी हुई है. कहा जा रहा है कि यदि दो चाइल्ड वाला बिल लाया जाता है तो उसके तहत दो बच्चों से ज्यादा वालों को शासकीय नौकरी नहीं दी जाएगी. न ही उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाएगा. इसके अलावा भी कई तरह की बंदिश 2 से अधिक बच्चों के रहने पर लगाई जाएगी. साथ ही 2 या उससे कम बच्चे होने पर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिकता और अन्य सुविधाओं का लाभ दे दिया जाएगा. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि दो बच्चों का कानून (Two Child policy) लाया जाता तो छत्तीसगढ़ पर भी इसका व्यापक असर पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ में पड़ेगा बड़ा प्रभाव: खासकर जनप्रतिनिधियों की बात की जाए तो उस पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. यदि यह कानून बना दिया गया कि 2 बच्चों से ज्यादा वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इसका छत्तीसगढ़ पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 90 विधायक हैं, जिसमें से एक तिहाई यानी कि 30 विधायक के 2 से ज्यादा बच्चे हैं.

अधिकतर विधायकों के एक या दो बच्चे: बता दें कि छत्तीसगढ़ के ज्यादातर विधायकों के एक या दो बच्चे हैं. कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं. सबसे ज्यादा भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के 11 बच्चे हैं. जिसमें 6 बेटे और 5 बेटियां है. उसके बाद कांग्रेस विधायक देवती कर्मा के 9 बच्चे हैं. उसमें 4 बेटा और 5 बेटियां है. भाजपा विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के 6 बच्चे हैं, 2 बेटा और 4 बेटियां हैं. दो से ज्यादा बच्चों वाले विधायकों की बात की जाए तो उसमें 90 में से 30 विधायक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें; रमन ने चिटफंड घोटाले की ईडी जांच का किया समर्थन तो सीएम बघेल ने साधा निशाना

कई विधायक चुनाव से रह जायेंगे वंचित: यदि केंद्र सरकार दो बच्चों का कानून यानी कि Two Child policy लाती है तो छत्तीसगढ़ के लगभग एक तिहाई विधायक चुनाव से वंचित हो जाएंगे. हालांकि केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इस तरह के बिल पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

एक नजर छत्तीसगढ़ में विधायकों के बच्चों की संख्या पर

क्रम संख्या विधायकों के नाम पार्टीबेटाबेटीकुल संतान
1गुलाब कमरोकांग्रेस022
2विनायक जयसवालकांग्रेस112
3अम्बिका सिंहदेवकांग्रेस 202
4खेलसाय सिंहकांग्रेस145
5पारसनाथ रजवाड़ेकांग्रेस 303
6प्रेमसाय सिंह टेकामकांग्रेस 112
7बृहस्पति सिंहकांग्रेस224
8चिंतामणि महाराजकांग्रेस 235
9प्रीतम रामकांग्रेस112
10टीएस सिंहदेवकांग्रेस000
11अमरजीत भगत कांग्रेस 033
12विनय कुमार भगतकांग्रेस011
13यू डी मिंजकांग्रेस 000
14राम पुकार सिंह ठाकुरकांग्रेस 022
15चक्रधर सिंह सिदारकांग्रेस202
16प्रकाश शुक्राजीत नायक कांग्रेस202
17उत्तरी गणपत जांगड़ेकांग्रेस22 4
18उमेश पटेल कांग्रेस 011
19लालजीत सिंह राठियाकांग्रेस123
20ननकीराम कंवरभाजपा202
21जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस2 02
22पुरुषोत्तम कवरकांग्रेस 11 2
23मोहित रामकांग्रेस3 14
24कृष्ण कुमार ध्रुवकांग्रेस314
25रेणु जोगी जेसीसीजे101
26धर्मजीत सिंह जेसीसीजे000
27पुन्नूलाल मोहले (2 पत्नी)भाजपा 6511
28रश्मि सिंहकांग्रेस112
29धरमलाल कौशिकभाजपा24 6
30शैलेश पांडे कांग्रेस 022
31रजनीश कुमार सिंह भाजपा 123
32कृष्णमूर्ति बांधीभाजपा21 3
33सौरभ सिंह भाजपा 2 02
34नारायण चंदेलभाजपा1 23
35चरणदास महंत कांग्रेस314
36रामकुमार यादव कांग्रेस000
37केशव प्रसाद चंद्राबसपा112
38इंदु बंजारेबसपा1 01
39किस्मत लाल नंदकांग्रेस134
40देवेंद्र बहादुर सिंहकांग्रेस2 02
41द्वारिकाधीश यादवकांग्रेस000
42विनोद चंद्राकरकांग्रेस11 2
43चंद्रदेव प्रसाद रायकांग्रेस202
44शकुंतला साहूकांग्रेस000
45प्रमोद कुमार शर्मा जेसीसीजे112
46शिवरतन शर्माभाजपा202
47अनीता शर्मा कांग्रेस 11 2
48सत्यनारायण शर्माकांग्रेस 303
49विकास उपाध्याय कांग्रेस 101
50कुलदीप सिंह जुनेजाकांग्रेस2 02
51बृजमोहन अग्रवालभाजपा 21 3
52शिवकुमार डहरियाकांग्रेस 1 23
53धनेंद्र साहूकांग्रेस314
54अमितेश शुक्लाकांग्रेस202
55डमरुधर पुजारीभाजपा 415
56लक्ष्मी ध्रुवकांग्रेस112
57अजय चंद्राकर भाजपा 101
58रंजना साहूभाजपा112
59संगीता सिन्हाकांग्रेस112
60अनिला भेड़िया कांग्रेस202
61कुंवर सिंह निषादकांग्रेस202
62भूपेश बघेलकांग्रेस134
63ताम्रध्वज साहूकांग्रेस3 14
64अरुण वोराकांग्रेस224
65देवेंद्र सिंह यादवकांग्रेस 000
66विद्यारतन भसीनभाजपा 022
67रूद्रकुमार गुरु कांग्रेस112
68रविंद्र चौबेकांग्रेस112
69आशीष कुमार छाबड़ा कांग्रेस 112
70गुरुदयाल बंजारेकांग्रेस000
71ममता चंद्राकरकांग्रेस 022
72मोहम्मद अकबरकांग्रेस 112
73यशोदा वर्माकांग्रेस डिटेल नहीं डिटेल नहीं डिटेल नहीं
74भुवनेश्वर बघेलकांग्रेस2 02
75रमन सिंहभाजपा1 1 2
76दलेश्वर साहू कांग्रेस 101
77छन्नी साहू कांग्रेस202
78इंद्रशाह मंडावी कांग्रेस 022
79अनूप नाथकांग्रेस011
80मनोज सिंह मंडावीकांग्रेस 2 02
81शिशुपाल शोरीकांग्रेस 202
82संतराम नेताम कांग्रेस1 23
83मोहन मरकामकांग्रेस314
84चंदन कश्यप कांग्रेस2 1 3
85लखेश्वर बघेल कांग्रेस101
86रेख चंद जैन कांग्रेस 022
87राजमन वेंजाम कांग्रेस1 2 3
88देवती कर्माकांग्रेस 4 5 9
89विक्रम मंडावीकांग्रेस 112
90कवासी लखमा कांग्रेस2 2 4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.