ETV Bharat / state

सावधान: श्योर मार्ट के नाम पर 100 करोड़ की ठगी, बिहार और एमपी से जुड़े हैं कनेक्शन - आनंद नगर तेलीबांधा

श्योर मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले श्योर मार्ट और वेल्थ के 2 डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिक फायदा दिलाने के के नाम पर लोगों से 12 हजार रुपये फीस लेकर कंपनी सभी को लाइफटाइम सदस्य बनाती थी.

श्योर मार्ट के नाम पर 100 करोड़ की ठगी
author img

By

Published : May 14, 2019, 8:28 AM IST

Updated : May 14, 2019, 12:23 PM IST

रायपुर: श्योर मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले श्योर मार्ट और वेल्थ के 2 डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कंपनी अधिक फायदा दिलाने के नाम पर लोगों से निवेश कराता था. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत राजेश मिश्रा और डीडी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है.

श्योर मार्ट के नाम पर 100 करोड़ की ठगी

600 से ज्यादा मेंबर
आनंद नगर तेलीबांधा में श्योर मार्ट एवं वेल्थ नाम से कंपनी खोला गया था. अधिक फायदा दिलाने के बहाने लोगों को 12 हजार रुपये फीस लेकर कंपनी का लाइफटाइम सदस्य बनाया जाता था. जिसमें अब तक करीब 600 लोगों ने सदस्यता ली थी. रायपुर सहित धमतरी, बालोद, जांजगीर चांपा, दुर्ग जैसे जिलों के सैकड़ों लोगों को कंपनी ने अपने जाल में फंसाया है.

सैकड़ों लोग कर रहे थे कंपनी के लिए काम
श्योर मार्ट से सामान खरीदने पर लाइफटाइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को गोल्ड पॉइंट देने का झांसा देकर ये ठगी करते थे. मार्ट विजन डॉट इन के नाम से कंपनी का वेबसाइट भी बनाया गया था. लाइफटाइम मेंबर वाले ग्राहकों को अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया था. कंपनी का प्रचार-प्रसार करने के लिए सैकड़ों लोग ट्रेनर और टीम लीडर के रूप में काम कर रहे थे.

आरोपी बिहार और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
न्यू राजेंद्र नगर में तीन मामलों में धारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताये जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राजेश मिश्रा को बिहार के दरभंगा से और दूसरे आरोपी डीडी सोनी को मध्य प्रदेश के डिंडौरी से गिरफ्तार किया है.

मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से 2 लैपटॉप, 11 कंप्यूटर, सीपीयू, 5 यूपीएस, 3 प्रिंटर, 2 नोट गिनने का मशीन, 5 मॉनिटर और ठगी से संबंधित सैकड़ों दस्तावेज जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राइम चीट एवं मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

रायपुर: श्योर मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले श्योर मार्ट और वेल्थ के 2 डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कंपनी अधिक फायदा दिलाने के नाम पर लोगों से निवेश कराता था. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत राजेश मिश्रा और डीडी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है.

श्योर मार्ट के नाम पर 100 करोड़ की ठगी

600 से ज्यादा मेंबर
आनंद नगर तेलीबांधा में श्योर मार्ट एवं वेल्थ नाम से कंपनी खोला गया था. अधिक फायदा दिलाने के बहाने लोगों को 12 हजार रुपये फीस लेकर कंपनी का लाइफटाइम सदस्य बनाया जाता था. जिसमें अब तक करीब 600 लोगों ने सदस्यता ली थी. रायपुर सहित धमतरी, बालोद, जांजगीर चांपा, दुर्ग जैसे जिलों के सैकड़ों लोगों को कंपनी ने अपने जाल में फंसाया है.

सैकड़ों लोग कर रहे थे कंपनी के लिए काम
श्योर मार्ट से सामान खरीदने पर लाइफटाइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को गोल्ड पॉइंट देने का झांसा देकर ये ठगी करते थे. मार्ट विजन डॉट इन के नाम से कंपनी का वेबसाइट भी बनाया गया था. लाइफटाइम मेंबर वाले ग्राहकों को अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया था. कंपनी का प्रचार-प्रसार करने के लिए सैकड़ों लोग ट्रेनर और टीम लीडर के रूप में काम कर रहे थे.

आरोपी बिहार और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
न्यू राजेंद्र नगर में तीन मामलों में धारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताये जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राजेश मिश्रा को बिहार के दरभंगा से और दूसरे आरोपी डीडी सोनी को मध्य प्रदेश के डिंडौरी से गिरफ्तार किया है.

मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से 2 लैपटॉप, 11 कंप्यूटर, सीपीयू, 5 यूपीएस, 3 प्रिंटर, 2 नोट गिनने का मशीन, 5 मॉनिटर और ठगी से संबंधित सैकड़ों दस्तावेज जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राइम चीट एवं मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Intro:CG_RPR_1305_RITESH_SURE MART AAROPI AREST_SHBT रायपुर श्योर मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रु से ऊपर की ठगी करने वाले श्योर मार्ट एवं वेल्थ के 2 डायरेक्टर राजेश मिश्रा आरडीडी सोनी अप पुलिस ने किया गिरफ्तार आनंद नगर तेलीबांधा क्षेत्र में श्योर मार्ट एवं वेल्थ नाम से खुला था कंपनी का ऑफिस लोगों को अधिक फायदा दिलाने के नाम पर कराने लगे कंपनी में निवेश ₹12000 फीस लेकर बनाया जाता था कंपनी में लाइफटाइम सदस्य 600 से अधिक लोगों से 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कर चुके हैं ठगी राजधानी रायपुर सहित धमतरी बालोद जांजगीर चांपा दुर्ग जैसे जिलों के सैकड़ों लोगों को अब तक बना चुके हैं अपना शिकार श्योर मार्ट से सामान खरीदने पर लाइफ टाइम मेंबर शिप वाले ग्राहकों को गोल्ड पॉइंट देने का झांसा देकर करते थे ठगी मार्ट विजन डॉट इन के नाम से बना रखा था कंपनी का वेबसाइट लाइफ टाइम मेंबर वाले ग्राहकों को दिया गया था अलग अलग यूज़र आईडी एवं पासवर्ड कंपनी का प्रचार प्रसार करने के लिए ट्रेनर टीम लीडर के रूप में कर रहे थे सैकड़ों लोगों की नियुक्ति पिरामिड स्ट्रक्चर के रूम में कंपनी से जुड़े लोगों द्वारा अन्य लोगों को जोड़ने पर बोनस प्वाइंट एवं अधिक फायदा दिलाने का देते थे झांसा आरोपियों के विरुद्ध थाना न्यू राजेंद्र नगर में तीन मामलों में धारा 420 409 120 बी 34 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था कंपनी का ऑफिस बंद करके दोनों आरोपी फरार हो गए आरोपी राजेश मिश्रा को दरभंगा बिहार एवं आरोपी डीडी सोनी को डिंडोरी मध्य प्रदेश से किया गया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ऑफिस से 2 नग लैपटॉप 11 नग कंप्यूटर सीपीयू 5 नग यूपीएस 3 नग प्रिंटर 2 नग नोट गिनने का मशीन 5 नग मॉनिटर एवं ठगी से संबंधित सैकड़ों दस्तावेज किए गए जप्त गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्राइम चीट एवं मनी सरकुलेशन एक्ट एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा भी जोड़ी जा रही है बाइट आरिफ शेख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_1305_RITESH_SURE MART AAROPI AREST_SHBT


Conclusion:CG_RPR_1305_RITESH_SURE MART AAROPI AREST_SHBT
Last Updated : May 14, 2019, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.