रायपुर: श्योर मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले श्योर मार्ट और वेल्थ के 2 डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कंपनी अधिक फायदा दिलाने के नाम पर लोगों से निवेश कराता था. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत राजेश मिश्रा और डीडी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है.
600 से ज्यादा मेंबर
आनंद नगर तेलीबांधा में श्योर मार्ट एवं वेल्थ नाम से कंपनी खोला गया था. अधिक फायदा दिलाने के बहाने लोगों को 12 हजार रुपये फीस लेकर कंपनी का लाइफटाइम सदस्य बनाया जाता था. जिसमें अब तक करीब 600 लोगों ने सदस्यता ली थी. रायपुर सहित धमतरी, बालोद, जांजगीर चांपा, दुर्ग जैसे जिलों के सैकड़ों लोगों को कंपनी ने अपने जाल में फंसाया है.
सैकड़ों लोग कर रहे थे कंपनी के लिए काम
श्योर मार्ट से सामान खरीदने पर लाइफटाइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को गोल्ड पॉइंट देने का झांसा देकर ये ठगी करते थे. मार्ट विजन डॉट इन के नाम से कंपनी का वेबसाइट भी बनाया गया था. लाइफटाइम मेंबर वाले ग्राहकों को अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया था. कंपनी का प्रचार-प्रसार करने के लिए सैकड़ों लोग ट्रेनर और टीम लीडर के रूप में काम कर रहे थे.
आरोपी बिहार और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
न्यू राजेंद्र नगर में तीन मामलों में धारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताये जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राजेश मिश्रा को बिहार के दरभंगा से और दूसरे आरोपी डीडी सोनी को मध्य प्रदेश के डिंडौरी से गिरफ्तार किया है.
मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से 2 लैपटॉप, 11 कंप्यूटर, सीपीयू, 5 यूपीएस, 3 प्रिंटर, 2 नोट गिनने का मशीन, 5 मॉनिटर और ठगी से संबंधित सैकड़ों दस्तावेज जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राइम चीट एवं मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.