हैदराबाद: हिंदू धर्म में मंगलवार का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान बजरंगबली की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. घर,परिवार पर विशेष कृपा बरसती है. साथ ही महाबली हनुमान जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इतना ही नहीं बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से किसी भी प्रकार के शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलती है. श्रद्धालु और जातक को भगवान हनुमान की पूजा करने से पहले पवित्रता का विशेष ख्याल रखना चाहिए. जब भी पूजा करें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें.
ऐसे करिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा
मंगलवार के दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय हनुमानजी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. सबसे पहले सुबह उठकर, स्नान कर के साफ वस्त्र धारण करें. विशेष तौर पर लाल वस्त्र पहनें. फिर घर के ईशान कोण की तरफ हनुमान जी की मूर्ति या चित्र लगाएं. उसके बाद पुष्प , अक्षत, धूप, दीप और नैवेद्य समर्पित करें. फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की पूजा में सुंदर कांड का पाठ जरूर करें. उसके बाद हनुमान जी की आरती उतारें. फिर महाबली को भोग लगाएं. उसके बाद प्रसाद बांटकर खुद प्रसाद को ग्रहण करें.
बजरंगबली को लाल और पीले फूल हैं प्रिय
हनुमान जी की पूजा करने के लिए आप लाल और पीले फूल का उपयोग कर सकते हैं. इस पूजा में सरसो तेल का दीपक जलाकर स्तुति करें. सभी मनोकामना पूरी होगी.