रायपुर : पहले पंजाब फिर राजस्थान और अब छत्तीसगढ़ में बदलाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कयास लगाये जा रहे हैं कि अब जल्द छत्तीसगढ़ में भी बदलाव हो सकता है. इस सवाल को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) से बात की गई है तो उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है. कुछ न कुछ होता रहता है. छत्तीसगढ़ के संदर्भ में आपने जो पूछा है, वह हाईकमान (Congress High Command) के दायरे का मामला होता है. पंजाब हो या राजस्थान या फिर अन्य राज्य, समय-समय पर हाईकमान समीक्षा करता है.
सोनिया से हुई थी सौजन्य मुलाकात...
सोनिया (Sonia Gandhi) से आपकी मुलाकात हुई थी, उसके बाद राजस्थान में बड़ा बदलाव देखने को मिला. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि उनसे सौजन्य मुलाकात हुई थी. हालांकि राजस्थान के मामले की बात की जाए तो वहां पहले से ही तय था कि वहां बदलाव होने वाला है. मंत्रिमंडल (Cabinet) में फेरबदल हो सकता है, यह अपेक्षित था. वहीं छत्तीसगढ़ में जल्द बदलाव की संभावना हो तो इसपर उन्होंने कहा कि यह हाईकमान पर निर्भर करता है कि वो क्या निर्णय लेते हैं.