ETV Bharat / state

FIR against CM Baghel in UP : धारा 144 का हो रहा था उल्लंघन तो बता देते : टीएस सिंहदेव

उत्तर प्रदेश के नोएडा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर धारा (FIR on Chief Minister of Chhattisgarh) 144 के उल्लंघन के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सीधे एफआईआर करने से पहले बात करनी चाहिए.

Singhdev said in the FIR case on CM Baghel
सीएम बघेल पर एफआईआर मामले में बोले सिंहदेव
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:51 PM IST

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर प्रवास के बाद आज शाम रायपुर पहुंचे. रायपुर पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश में सीएम पर हुए एफआईआर के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कड़ाई कभी-कभी ज्यादा भी हो जाती है. मुख्यमंत्री डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. अगर धारा 144 का उल्लंघन होता है तो एक बार बता देते.


कभी-कभी कड़ाई कुछ ज्यादा भी हो जाती है...
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि कड़ाई कभी-कभी कुछ ज्यादा भी हो जाती है. कहीं-कहीं व्यावहारिकता को भी जगह देनी चाहिए. मेरा यह नहीं कहना है कि एकदम भीड़ होने दिया जाए. मुख्यमंत्री जी मेरे ख्याल से डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. आज सुबह ही मेरी उनसे बात हुई. मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वहां एक विधानसभा में 7-7 लाख लोग हैं. हमारे यहां ढाई लाख मतदाता 1 विधानसभा में हैं, ज्यादा से ज्यादा हुए तो 3 लाख. वहां 1 विधानसभा में 7-7 लाख लोग हैं. मतलब करीब एक कस्बा और 1 लाख लोग. इतनी घनी आबादी का क्षेत्र रहता है.

सीधे एफआईआर करने से पहले बात करनी चाहिए...
कोई भी प्रमुख व्यक्ति अगर निकलते हैं तो कोई न कोई अगल-बगल के लोग जुड़ ही जाते हैं. वह संख्या 5 से ज्यादा हो जाती है, जो धारा 144 का प्रावधान है, उसका उल्लंघन हो जाता है. ठीक है हर व्यक्ति इस जिम्मेदारी को समझता भी है. अपनी तरफ से भरसक प्रयास करता है कि उसका उल्लंघन न हो. लेकिन ऐसी छोटी बातों पर सीधा एफआईआर करने से पहले बात करनी चाहिए (TS Singhdev said Should have talk before filing FIR against CM Baghel in UP) कि उल्लंघन हो रहा है. ऐसा नहीं हो, और बार-बार हो तो तब अलग बात है.

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर प्रवास के बाद आज शाम रायपुर पहुंचे. रायपुर पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश में सीएम पर हुए एफआईआर के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कड़ाई कभी-कभी ज्यादा भी हो जाती है. मुख्यमंत्री डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. अगर धारा 144 का उल्लंघन होता है तो एक बार बता देते.


कभी-कभी कड़ाई कुछ ज्यादा भी हो जाती है...
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि कड़ाई कभी-कभी कुछ ज्यादा भी हो जाती है. कहीं-कहीं व्यावहारिकता को भी जगह देनी चाहिए. मेरा यह नहीं कहना है कि एकदम भीड़ होने दिया जाए. मुख्यमंत्री जी मेरे ख्याल से डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. आज सुबह ही मेरी उनसे बात हुई. मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वहां एक विधानसभा में 7-7 लाख लोग हैं. हमारे यहां ढाई लाख मतदाता 1 विधानसभा में हैं, ज्यादा से ज्यादा हुए तो 3 लाख. वहां 1 विधानसभा में 7-7 लाख लोग हैं. मतलब करीब एक कस्बा और 1 लाख लोग. इतनी घनी आबादी का क्षेत्र रहता है.

सीधे एफआईआर करने से पहले बात करनी चाहिए...
कोई भी प्रमुख व्यक्ति अगर निकलते हैं तो कोई न कोई अगल-बगल के लोग जुड़ ही जाते हैं. वह संख्या 5 से ज्यादा हो जाती है, जो धारा 144 का प्रावधान है, उसका उल्लंघन हो जाता है. ठीक है हर व्यक्ति इस जिम्मेदारी को समझता भी है. अपनी तरफ से भरसक प्रयास करता है कि उसका उल्लंघन न हो. लेकिन ऐसी छोटी बातों पर सीधा एफआईआर करने से पहले बात करनी चाहिए (TS Singhdev said Should have talk before filing FIR against CM Baghel in UP) कि उल्लंघन हो रहा है. ऐसा नहीं हो, और बार-बार हो तो तब अलग बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.