बीटीआई ग्राउंड में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक ये पांच दिवसीय नेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन हो रहा है. टीएस सिंहदेव ने ट्रेड एक्सपो में लगे स्टॉल का अवलोकन कर वहां के आयोजन की तारीफ की.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस एक्सपो में उद्योगों और बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसरों के बारे में बताया जा रहा है. इसका आयोजन काफी शानदार है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार को राजस्व बढ़ाने में इस एक्सपो से काफी मदद मिलेगी.
नेशनल ट्रेड एक्सपो में इंडियन आइडल फेम नेहा चौहान ने अपने गीतों से समा बांधा और फैशन शो का भी आयोजन हुआ. इस आयोजन में जिसमें बॉलीवुड का ग्रुप डांस आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. बॉलीवुड ग्रुप डांस के मॉडल ने रैंप पर जलवे बिखेरे. कार्यक्रम की एंकरिंग सेलिब्रिटी एंकर मिस इंडिया एशिया पेसिफिक 2018 अभिलाषा अग्रवाल ने की.