ETV Bharat / state

हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से छत्तीसगढ़ के लिए मांगे टीके

author img

By

Published : May 21, 2021, 8:33 PM IST

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए वैक्सीन की मांग की है

TS Singhdev discusses with Union Health Minister Harsh Vardhan
केंद्र से टीके की मांग

रायपुर: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण और टीकाकरण पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए. बैठक में दूसरी लहर पर चर्चा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्लैंक फंगस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हर्षवर्धन ने टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि मीटिंग में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी और रिकवरी दर पर चर्चा हुई. सिंहदेव ने लिखा कि छत्तसीगढ़ को वैक्सीन उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाए. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को कहा था कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की कमी है.

CM भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को क्यों कहा धन्यवाद ?

स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा ?

हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव ने कहा कि अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कुल 7 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन के डोज हमें मिले हैं. इसमें से 6 लाख 31 हजार 652 लोगों को हम वैक्सीन लगा चुके हैं. सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीनेशन की स्थिति अभी अच्छी नहीं है. हमें कुल 7 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन के डोज उपलब्ध हुए हैं. इसमें से 6 लाख 31 का वैक्सीनेशन किया गया है. बहुत कम मात्रा में वैक्सीन बची है. इसके बाद उपलब्धता की कोई बात नहीं आई है. पहले तो हम कंपनी से बात कर ले रहे थे. कंपनी से मंगा ले रहे थे. अब कंपनी कह रही है कि भारत सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा दी है जितना वह कहेंगे उतनी ही वैक्सीन देनी है.

रायपुर: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण और टीकाकरण पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए. बैठक में दूसरी लहर पर चर्चा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्लैंक फंगस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हर्षवर्धन ने टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि मीटिंग में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी और रिकवरी दर पर चर्चा हुई. सिंहदेव ने लिखा कि छत्तसीगढ़ को वैक्सीन उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाए. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को कहा था कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की कमी है.

CM भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को क्यों कहा धन्यवाद ?

स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा ?

हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव ने कहा कि अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कुल 7 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन के डोज हमें मिले हैं. इसमें से 6 लाख 31 हजार 652 लोगों को हम वैक्सीन लगा चुके हैं. सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीनेशन की स्थिति अभी अच्छी नहीं है. हमें कुल 7 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन के डोज उपलब्ध हुए हैं. इसमें से 6 लाख 31 का वैक्सीनेशन किया गया है. बहुत कम मात्रा में वैक्सीन बची है. इसके बाद उपलब्धता की कोई बात नहीं आई है. पहले तो हम कंपनी से बात कर ले रहे थे. कंपनी से मंगा ले रहे थे. अब कंपनी कह रही है कि भारत सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा दी है जितना वह कहेंगे उतनी ही वैक्सीन देनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.