रायपुर: राजधानी के राजेश पवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. राजेश ने एक महीने के अंदर दो बार राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. ETV भारत राजेश की आवाज बना और हमने इस खबर को आप तक प्रमुखता से पहुंचाया है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजेश को मदद देने का आश्वासन दिया है.
15 साल पहले एक एक्सीडेंट में राजेश का स्पाइनल कॉर्ड बुरी तरह जख्मी हो गया था. इसके बाद उनका शरीर पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है. वो किसी भी तरह के बॉडी मूवमेंट में असक्षम हैं. इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च हुए इसके बाद डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है. लिहाजा 40 वर्षीय राजेश पवार इच्छा मृत्यु की मांग की है.
इस विषय पर स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राजेश की मदद के लिए वे मुमकिन प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत हमारा उद्देश्य है कि किसी को भी स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाए. कोई भी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे, किसी को भी इच्छा मृत्यु तक पहुंचने की स्थिति न हो. उन्होंने कहा कि नियमों के तहत हम राजेश की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.