रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. मोदी सरकार पर हमला करते हुए सिंहदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में में पीएम नरेंद्र मोदी बढ़ती हुई महंगाई के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
इस वीडियो में मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री महंगाई कम करने के लिए तारीख पर तारीख दे रहे हैं, यदि यही हाल रहा तो जिस दिन मीडिया का मूड उतर जाएगा उस दिन में पुरानी बाइट को दिखाने लगेंगे'.
सिंहदेव का प्रधानमंत्री पर तंज
इस वीडियो पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि 'यह दूरदर्शी आदमी कौन है? उसे प्रसिद्ध बनाओ. मैं सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से इस व्यक्ति को खोजने का आग्रह करता हूं. उन्हें भारत का प्रधानमंत्री होना चाहिए'.
तत्कालीन कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने पूर्व में महंगाई को लेकर लगातार तत्कालीन कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास किया था. वे महंगाई सहित तमाम मुद्दों को लेकर अपने विभिन्न कार्यक्रमों में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री को तंज कसते नजर आते थे. यही वजह है कि अब कांग्रेस के नेता और मंत्री सोशल मीडिया के माध्यम से नरेंद्र मोदी के बयानों को जारी कर रहे हैं, उनसे बढ़ती हुई महंगाई के लिए जवाब मांग रहे हैं.