रायपुर : राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में डीजल ऑटो प्रतिबंधित किए जाने पर ऑटो चालक संघ परेशान हैं. संघ के अध्यक्ष जगदीशप्रसाद तिवारी ने पीसी कर कहा कि मुख्य सचिव द्वारा डीजल ऑटो को प्रतिबंधित किए जाने की बात उन्हें मीडिया के माध्यम से हुई. वहीं डीजल ऑटो के प्रतिबंध पर उन्होंने कई खुलासे भी किए.
उनका कहना है कि ऑटो खरीदते समय प्रदूषण सर्टिफिकेट दिया जाता है. सवाल ट्रैफिक का तो ट्रैफिक स्थानीय ऑटो चालक नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से आए ऑटो चालकों की ओर से बिगाड़ा जाता है.
10 साल के लिए जारी किया गया परमिट
संघ का कहना है कि ऑटो खरीदते समय आरटीओ द्वारा ऑटो का 10 साल के लिए परमिट जारी किया जाता है. अब जिस आदेश की बात की जा रही है, उसमें डीजल ऑटो को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर तीन कारण बताए जा रहे हैं. इसमें पहला कारण प्रदूषण, दूसरा ट्रैफिक और तीसरा अपराध बताया गया.
'मुख्य सचिव ने ऐसे किसी भी आदेश से किया इंकार'
वहीं ऑटो चालक संघ के संरक्षक महापौर प्रमोद दुबे से मिलने पहुंचे. महापौर ने इसकी जानकारी मुख्य सचिव से ली, जिसमें मुख्य सचिव ने ऐसे किसी भी तरह के आदेश निकालने से इंकार किया.