ETV Bharat / state

ट्रांसफर सिफारिश से तंग मंत्री जी ने बंगले के बाहर चस्पा कराया यह नोटिस ! - raipur

मंत्रियों के बंगले या दफ्तर में तबादलों (transfer) को लेकर हर दिन सैकड़ों आवेदन आते हैं. लोग मनचाही पोस्टिंग के लिए सिफारिश से लेकर पैसे तक देने को तैयार रहते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Dr. Premasai Singh Tekam) ने अपने बंगले के बाहर एक नोटिस चस्पा करा दिया है. जिसमें लिखा है कि स्थानांतरण पर रोक लगी है, इससे संबंधित आवेदन न दिया जाए. यह नोटिस लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

troubled-by-the-transfer-recommendation-education-minister-premsai-singh-tekam-pasted-the-notice-outside-the-bungalow-in-raipur
प्रेमसाय सिंह टेकाम
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:29 PM IST

रायपुर: जून-जुलाई के महीने को तबादलों का महीना भी माना जाता है. खास तौर पर शिक्षा विभाग (education department chhattisgarh) में इन महीनों में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर होते हैं. अक्सर कर्मचारी अपनी मनमाफिक जगह पर पोस्टिंग के लिए सिफारिश लेकर, बड़े अधिकारी या मंत्री के पास पहुंचते हैं. शायद इसी तरह की सिफारिशों से तंग आकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Dr. Premasai Singh Tekam) ने अपने बंगले के बाहर एक नोटिस चस्पा करा दिया है. जिसमें लिखा है कि स्थानांतरण पर रोक लगी है, इससे संबंधित आवेदन न दिया जाए.

Troubled by the transfer recommendation, Education Minister Premsai Singh Tekam pasted the notice outside the bungalow-in-raipur
मंत्री के बंगले बाहर लगा नोटिस

लोगों के बीच नोटिस बना कौतूहल

रायपुर स्थिति शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले के बाहर लगे अजीब नोटिस को लेकर लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है. लोग इस नोटिस को बड़े गौर से देख रहे हैं. आखिर कौन सी परिस्थिति बन गई जिससे मंत्री के बंगले पर इस तरह का नोटिस चस्पा कराने की जरूरत पड़ी.

Troubled by the transfer recommendation, Education Minister Premsai Singh Tekam pasted the notice outside the bungalow-in-raipur
मंत्री के बंगले बाहर लगा नोटिस

छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, भूपेश ही बने रहेंगे CM, सिंहदेव को करना होगा 'इंतजार' !

नोटिस चस्पा कराने के क्या मायने ?

इस नोटिस के जरिए मंत्री जी क्या संदेश देना चाहते हैं ?. दरअसल, छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं. लिहाजा विभाग में आगे फेरबदल की कवायद की जा सकती है. वहीं सालों से जमे शिक्षक भी खुद से ट्रांसफर करवा रहे हैं. माना जा रहा है कि यह नोटिस इसी को लेकर है. मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम यह संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदि पर किसी तरह की सिफारिश नहीं सुनी जाएंगी या फिर इसके कोई और मायने हैं ?.

Troubled by the transfer recommendation, Education Minister Premsai Singh Tekam pasted the notice outside the bungalow-in-raipur
मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का बंगला

स्कूल सत्र बुधवार से हुआ शुरू

छत्तीसगढ़ में बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र (new academic session of schools) भी शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते लगभग सवा साल से स्कूल बंद रहे. ऐसे में छात्र ऑनलाइन क्लासेस ही कर रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है, हालांकि अब भी तीसरी लहर की आशंका बरकरार है. जिसे देखते हुए फिलहाल नए सत्र में भी ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी.

रायपुर: जून-जुलाई के महीने को तबादलों का महीना भी माना जाता है. खास तौर पर शिक्षा विभाग (education department chhattisgarh) में इन महीनों में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर होते हैं. अक्सर कर्मचारी अपनी मनमाफिक जगह पर पोस्टिंग के लिए सिफारिश लेकर, बड़े अधिकारी या मंत्री के पास पहुंचते हैं. शायद इसी तरह की सिफारिशों से तंग आकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Dr. Premasai Singh Tekam) ने अपने बंगले के बाहर एक नोटिस चस्पा करा दिया है. जिसमें लिखा है कि स्थानांतरण पर रोक लगी है, इससे संबंधित आवेदन न दिया जाए.

Troubled by the transfer recommendation, Education Minister Premsai Singh Tekam pasted the notice outside the bungalow-in-raipur
मंत्री के बंगले बाहर लगा नोटिस

लोगों के बीच नोटिस बना कौतूहल

रायपुर स्थिति शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले के बाहर लगे अजीब नोटिस को लेकर लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है. लोग इस नोटिस को बड़े गौर से देख रहे हैं. आखिर कौन सी परिस्थिति बन गई जिससे मंत्री के बंगले पर इस तरह का नोटिस चस्पा कराने की जरूरत पड़ी.

Troubled by the transfer recommendation, Education Minister Premsai Singh Tekam pasted the notice outside the bungalow-in-raipur
मंत्री के बंगले बाहर लगा नोटिस

छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, भूपेश ही बने रहेंगे CM, सिंहदेव को करना होगा 'इंतजार' !

नोटिस चस्पा कराने के क्या मायने ?

इस नोटिस के जरिए मंत्री जी क्या संदेश देना चाहते हैं ?. दरअसल, छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं. लिहाजा विभाग में आगे फेरबदल की कवायद की जा सकती है. वहीं सालों से जमे शिक्षक भी खुद से ट्रांसफर करवा रहे हैं. माना जा रहा है कि यह नोटिस इसी को लेकर है. मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम यह संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदि पर किसी तरह की सिफारिश नहीं सुनी जाएंगी या फिर इसके कोई और मायने हैं ?.

Troubled by the transfer recommendation, Education Minister Premsai Singh Tekam pasted the notice outside the bungalow-in-raipur
मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का बंगला

स्कूल सत्र बुधवार से हुआ शुरू

छत्तीसगढ़ में बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र (new academic session of schools) भी शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते लगभग सवा साल से स्कूल बंद रहे. ऐसे में छात्र ऑनलाइन क्लासेस ही कर रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है, हालांकि अब भी तीसरी लहर की आशंका बरकरार है. जिसे देखते हुए फिलहाल नए सत्र में भी ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.