भिलाई: तीन दिवसीय व्यापार महोत्सव के आयोजन को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. यह महोत्सव व्यापार, उद्योग और उद्यमिता के क्षेत्र से जुड़े सभी व्यापारिक जगत को एक मंच देता है.
भिलाई में व्यापार मेला: व्यापार महोत्सव न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत में अपने विशाल आकार और विविधता के कारण प्रसिद्ध हो रहा है. इस महोत्सव में उद्योग जगत से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारी, स्टार्टअप और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं.
पूरे हिंदुस्तान में कुंभ की चर्चा है. इसी तर्ज पर भिलाई में व्यापारियों का महाकुंभ आयोजित किया गया है. इसमें जो भी व्यापारी सेमिनार अटेंड करेगा, वह खुद को अपग्रेड करेगा. स्टार्टअप की बारिकियां, फंड की पूरी जानकारी और व्यापारियों को प्रोडक्ट को कैसे शो केस करना है, इसकी जानकारी भी दी जाएगी. हम आश्वस्त करते हैं कि व्यापारी अपने व्यापार को नई दिशा देंगे-अजय भसीन,प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स
व्यापार मेले में 150 से ज्यादा प्रदर्शनी: व्यापार महोत्सव में भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा भी शिरकत करेंगे. वे व्यापारियों और उद्यमियों को प्रेरित करेंगे और सफलता के मंत्र साझा करेंगे. इस महोत्सव में व्यापार और उद्योग से जुड़ी 150 से ज्यादा विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल लगाई जाएगी.
कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, निर्माण, तकनीकी उत्पाद, हस्तशिल्प, कपड़ा और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित होंगी. व्यापारियों और निवेशकों को एक दूसरे के साथ नेटवर्किंग करने का मौका मिलेगा. इससे व्यापारिक साझेदारियां और नए अनुबंध बनने की संभावनाएं बढ़ेंगी.
व्यापार मेला ज्यादातर परंपरागत मेला जैसा लगता रहा है, इस बार हम परिवर्तन कर रहे हैं. हम केंद्रित वर्कशाप कर रहे हैं. विवेक बिंद्रा का सेमिनार है. स्टार्टअप सम्मेलन है. बैंकिंग के अलावा किस हैंडल से फंडिंग कर सकते हैं, इसकी जानकारी देंगे. इसके अलावा डिजिटल कांफ्रेंस हैं. सोशल प्लेटफार्म का उपयोग कैसे करें, इसकी बारिकियां सिखाई जाएगी. इंटरटेनमेंट के भी अलग अलग इवेंट हैं. 150 से ज्यादा स्टॉल लगाई जा रही है-गार्गी शंकर मिश्रा, अध्यक्ष, भिलाई चेम्बर
व्यापार महोत्सव में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. लोक नृत्य, संगीत और क्षेत्रीय खानपान के माध्यम से यहां के रंग रूप और स्वाद को अनुभव किया जा सकेगा. व्यापार महोत्सव का मुख्य उद्देश्य व्यापार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देना, नए व्यवसायिक विचारों को मंच प्रदान करना और क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा देना है. इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के व्यापारिक समुदाय को नई संभावनाओं के द्वार खोलने में मदद मिलेगी.