रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने भारतीय रेलवे में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रायपुर रेल मंडल ने तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ कर ट्रिपल लॉन्ग हाल रैक (एनाकोंडा) चलाया. इस लॉन्ग हॉल रैक में 3 लोकोमोटिव एक गार्ड के डब्बे के साथ लगभग 177 वैगनों को जोड़कर चलाया गया.
तीन मालगाड़ियों से बना ट्रिपल हॉल
इस डीजल क्रू में केवल एक ही लोकोमोटिव में 1 लोको पायलट और 1 सहायक लोको पायलट मौजूद रहे. इसके साथ ही दोनों लोकोमोटिव चालू रहे. इस ऑपरेशन के लिए लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की आवश्यकता नहीं थी. इस कारण तीनों माल गाड़ियों को जोड़कर एक ही लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड की सहायता से इसे चलाया गया.
ये ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक सोमवार 17:30 बजे बीएमवाई (भिलाई मेकेनिकल यार्ड) से रवाना होकर बिलासपुर पहुंची और रात लगभग 11 बजे कोरबा पहुंची. इस लॉन्ग हॉल रैक के चलने से जहां पहले 3 लोको पायलट और 3 सहायक लोको पायलट की जरूरत होती थी वहीं ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक को 1 लोको पायलट और 2 सहायक लोको पायलट द्वारा चलाया गया.