ETV Bharat / state

ऐसा कर रायपुर रेल मंडल ने रचा नया कीर्तिमान, जानिए क्या है ये पहल - भारतीय रेल

भारतीय रेलवे में पहली बार एक लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गांव की सहायता से तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ कर चलाया गया. इसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है.

रायपुर रेल मंडल ने रचा नया कीर्तिमान
author img

By

Published : May 28, 2019, 9:12 AM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने भारतीय रेलवे में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रायपुर रेल मंडल ने तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ कर ट्रिपल लॉन्ग हाल रैक (एनाकोंडा) चलाया. इस लॉन्ग हॉल रैक में 3 लोकोमोटिव एक गार्ड के डब्बे के साथ लगभग 177 वैगनों को जोड़कर चलाया गया.

रायपुर रेल मंडल ने रचा नया कीर्तिमान

तीन मालगाड़ियों से बना ट्रिपल हॉल
इस डीजल क्रू में केवल एक ही लोकोमोटिव में 1 लोको पायलट और 1 सहायक लोको पायलट मौजूद रहे. इसके साथ ही दोनों लोकोमोटिव चालू रहे. इस ऑपरेशन के लिए लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की आवश्यकता नहीं थी. इस कारण तीनों माल गाड़ियों को जोड़कर एक ही लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड की सहायता से इसे चलाया गया.

ये ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक सोमवार 17:30 बजे बीएमवाई (भिलाई मेकेनिकल यार्ड) से रवाना होकर बिलासपुर पहुंची और रात लगभग 11 बजे कोरबा पहुंची. इस लॉन्ग हॉल रैक के चलने से जहां पहले 3 लोको पायलट और 3 सहायक लोको पायलट की जरूरत होती थी वहीं ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक को 1 लोको पायलट और 2 सहायक लोको पायलट द्वारा चलाया गया.

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने भारतीय रेलवे में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रायपुर रेल मंडल ने तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ कर ट्रिपल लॉन्ग हाल रैक (एनाकोंडा) चलाया. इस लॉन्ग हॉल रैक में 3 लोकोमोटिव एक गार्ड के डब्बे के साथ लगभग 177 वैगनों को जोड़कर चलाया गया.

रायपुर रेल मंडल ने रचा नया कीर्तिमान

तीन मालगाड़ियों से बना ट्रिपल हॉल
इस डीजल क्रू में केवल एक ही लोकोमोटिव में 1 लोको पायलट और 1 सहायक लोको पायलट मौजूद रहे. इसके साथ ही दोनों लोकोमोटिव चालू रहे. इस ऑपरेशन के लिए लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की आवश्यकता नहीं थी. इस कारण तीनों माल गाड़ियों को जोड़कर एक ही लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड की सहायता से इसे चलाया गया.

ये ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक सोमवार 17:30 बजे बीएमवाई (भिलाई मेकेनिकल यार्ड) से रवाना होकर बिलासपुर पहुंची और रात लगभग 11 बजे कोरबा पहुंची. इस लॉन्ग हॉल रैक के चलने से जहां पहले 3 लोको पायलट और 3 सहायक लोको पायलट की जरूरत होती थी वहीं ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक को 1 लोको पायलट और 2 सहायक लोको पायलट द्वारा चलाया गया.

Intro:
CG_RPR_2705_RITESH_TRIPEL MAALGADI_SHOOT

भारतीय रेलवे में पहली बार रायपुर रेल मंडल ने ट्रिपल लॉन्ग हाल (एनाकोंडा) चलाई गई

रायपुर भारतीय रेलवे में पहली बार एक लोको पायलट एवं एक सहायक लोको पायलट एवं गांव की सहायता से तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ कर चलाया गया जिसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने पूरे भारतीय रेलवे में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ते हुए ट्रिपल लॉन्ग हाल रैक (एनाकोंडा) चलाई गई इस लॉन्ग हौल रैक में 3 लोकोमोटिव एक गार्ड के डब्बे के साथ लगभग 177 वैगनो को जोड़कर चलाया गया। इस डीजल क्रु में केवल एक ही लोकोमोटिव में 01 लोको पायलट एवं 01सहायक लोको पायलट मौजूद रहे एवं दोनों लोकोमोटिव चालू रहे परंतु उसमें ऑपरेशन के लिए लोको पायलट असिस्टेंट लोको पायलट की आवश्यकता नहीं थी ।

अतः तीनों माल गाड़ियों को जोड़कर एक ही लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट एवं गार्ड की सहायता से इसे चलाया गया यह त्रिपल लोंग हौल रैक आज 17:30 बजे बीएमवाई (भिलाई मेकेनिकल यार्ड) से रवाना होकर बिलासपुर पहुंचा एवं लगभग 23:00 बजे कोरबा पहुँचेगा इस long-haul रैक के चलने से जहां पहले 03 लोको पायलट एवं 03 सहायक लोको पायलट की आवश्यकता होती थी वही ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक को 01 लोको पायलट एवं 02 सहायक लोको पायलट द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया ।

इस तरह के परिचालन से क्रू सेट की बचत के साथ-साथ रेलवे ट्रैक का भी सही इस्तेमाल होगा एक लोको पायलट एक सहायक लोको पायलट एवं एक गार्ड पूरे ट्रिपल लोंग हौल को बीएमवाई से कोरबा ले गए
Body:
CG_RPR_2705_RITESH_TRIPEL MAALGADI_SHOOT

Title Conclusion:
CG_RPR_2705_RITESH_TRIPEL MAALGADI_SHOOT

Title
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.