ETV Bharat / state

लोन नहीं चुकाने पर छिना आशियाना, सिस्टम से निराश महिला ने छोड़ी जीने की आस - महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग

सीएम सहित सभी अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुकी है. महिला अब सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है. महिला अब भी सरकार से मदद की गुहार लगाए बैठी है.

पीड़ित महिला
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 3:34 PM IST

रायपुर: जांजगीर-चांपा में रहने वाली महिला अपने पति और बच्चे सहित सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है. अपनी समस्या को लेकर इस महिला ने जिस भी अधिकारी य जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगाई, हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी. महिला का कहना है कि 'वो सीएम सहित सभी अधिकारियों के पास जाकर मदद कि गुहार लगा चुकी है, लेकिन किसी से कोई मदद नहीं मिली. महिला सीएम हाउस में होने वाली जन चौपाल में भी चार बार जा चुकी हैं. लेकिन सीएम से मदद मांगने के बाद भी महिल अब भी हर जगह ठोकर खाने को मजबूर है.

महिला ने की सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

निराश होकर महिला अपने पति और बच्चे के साथ सीएम हाउस के पास धरना देने बैठ गई. सीएम हाउस के गार्ड ने पुलिस बुलाकर महिला, उसके बच्चे और पति को वहां से भगा दिया.

बैंक से लिए थे 70 हजार लोन
दरअसल कुछ महीनों पहले महिला ने एक बैंक से महिला समिति के निगरानी में 70 हजार का लोन लिया था. जिसमें महिला ने 51 हजार का लोन पटा दिया था. पर अचानक महिला के पति का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह कुछ किश्तें नहीं दे पाई. जिसके बाद महिला समिति ने आकर उनके घर के सभी सामानों को जब्त कर लिया.

शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रही पुलिस
पीड़ित महिला ने बताया गया कि '51 हजार की किश्त चुकाने के बाद भी उनके घर से लाखों का सामान महिला समिति ने निकाल लिया है. इतना ही नहीं महिला समिति ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद महिला इस बात की शिकायत करने थाना पहुंची. पर TI ने भी उसकी बात को अनसुना कर दिया. पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से लेकर SP तक शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसकी गुहार नहीं सुनी.

सरकार से मदद की उम्मीद
महिला पिछले कुछ महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रही है. रहने की कोई जगह न होने के कारण वो रेलवे स्टेशन में रहने को मजबूर है. महिला कि मांग है कि सरकार उसकी कुछ मदद करे. बार-बार निराशा हाथ लगने के बावजूद भी महिला अब भी सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठी है.

रायपुर: जांजगीर-चांपा में रहने वाली महिला अपने पति और बच्चे सहित सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है. अपनी समस्या को लेकर इस महिला ने जिस भी अधिकारी य जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगाई, हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी. महिला का कहना है कि 'वो सीएम सहित सभी अधिकारियों के पास जाकर मदद कि गुहार लगा चुकी है, लेकिन किसी से कोई मदद नहीं मिली. महिला सीएम हाउस में होने वाली जन चौपाल में भी चार बार जा चुकी हैं. लेकिन सीएम से मदद मांगने के बाद भी महिल अब भी हर जगह ठोकर खाने को मजबूर है.

महिला ने की सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

निराश होकर महिला अपने पति और बच्चे के साथ सीएम हाउस के पास धरना देने बैठ गई. सीएम हाउस के गार्ड ने पुलिस बुलाकर महिला, उसके बच्चे और पति को वहां से भगा दिया.

बैंक से लिए थे 70 हजार लोन
दरअसल कुछ महीनों पहले महिला ने एक बैंक से महिला समिति के निगरानी में 70 हजार का लोन लिया था. जिसमें महिला ने 51 हजार का लोन पटा दिया था. पर अचानक महिला के पति का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह कुछ किश्तें नहीं दे पाई. जिसके बाद महिला समिति ने आकर उनके घर के सभी सामानों को जब्त कर लिया.

शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रही पुलिस
पीड़ित महिला ने बताया गया कि '51 हजार की किश्त चुकाने के बाद भी उनके घर से लाखों का सामान महिला समिति ने निकाल लिया है. इतना ही नहीं महिला समिति ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद महिला इस बात की शिकायत करने थाना पहुंची. पर TI ने भी उसकी बात को अनसुना कर दिया. पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से लेकर SP तक शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसकी गुहार नहीं सुनी.

सरकार से मदद की उम्मीद
महिला पिछले कुछ महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रही है. रहने की कोई जगह न होने के कारण वो रेलवे स्टेशन में रहने को मजबूर है. महिला कि मांग है कि सरकार उसकी कुछ मदद करे. बार-बार निराशा हाथ लगने के बावजूद भी महिला अब भी सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठी है.

Intro:जांजगीर चांपा मैं रहने वाली महिला अपने पति वह बच्चे सहित सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है। महिला ने बताया कि वह सीएम सहित सभी अन्य अधिकारियों के पास जाकर मदद कि गुहार लगा चुकी है पर किसी से कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। महिला सीएम हाउस में होने वाले जन चौपाल में भी चार बार जा चुके हैं पर अब तक उनके किसी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिसके बाद वह अपने पति वह बच्चे के साथ सीएम हाउस के पास धरना देने बैठ गई थी जिसके बाद सीएम हाउस के गार्डों द्वारा पुलिस बुलाकर महिला वह उसके बच्चे और पति को वहां से भगा दिया गया और किसी तरह की कोई सहायता नहीं की गई।

Body:महिला ने बताया कि कुछ महीनों पहले बंधन बैंक से महिला समिति के निगरानी में महिला ने 70 हजार का लोन लिया था जिसमें महिला ने 51 हजार का लोन पता दिया था पर अचानक महिला के पति का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह कुछ किस्से बैंक को नहीं दे पाई जिसके बाद महिला समिति द्वारा आकर उनके घर के सभी सामानों को जप्त कर लिया गया महिला द्वारा बताया गया कि 51 हजार की किस्त चुकाने के बद भी उनके घर से लाखों के सामान महिला समिति द्वारा निकाल लिया गया बस इतना ही नहीं महिला समिति द्वारा महिला के साथ मारपीट भी कि गई जिसके बाद महिला इस बात की शिकायत करने वहां के थाना पहुंची पर टीआई ने भी उसकी बात को अनसुना कर दिया महिला ने थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की पर पूरा प्रशासन जैसे सोया है।

Conclusion:महिला पिछले कुछ महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रही है वही महिला के परिवार की कोई रहने की जगह नहीं है जिसके कारण वह रेलवे स्टेशन पर रहने के लिए मजबूर है। महिला ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्टेशनों में रह रही है। महिला की सरकार से मांग है कि वह महिला की कुछ सहायता कर सकें जिससे एक बार फिर वह अपने घर जा सके।

बाइट :- शुसिला गुप्ता ( आदिवासी महिला)

अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Nov 15, 2019, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.