रायपुर: राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. आए दिन नए मरीजों की पहचान हो रही है. मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में सरकार भी अपने प्रयास तेज कर रही है. नए विकल्पों को खोजा जा रहा है. संक्रमण की चेन को प्रभावित करने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया. इसमें राजधानी भी शामिल है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब शासन ने अस्थाई कोविड-19 वार्ड की पहल शुरू कर दी है.
रायपुर जिला भी सेंसेटिव जिलों में से एक है. जिले में लॉकडाउन के 4 चरण में संक्रमण के आंकड़े कम थे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही संक्रमण के आंकड़े बढ़ते गए. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शासन अब मरीजों के बढ़ने पर इलाज में कोई कमी न रह जाए इसकी तैयारी में लगी है. रायपुर के डूंगा जी आयुर्वेदिक कॉलेज में भी कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए अस्थाई वार्ड बनाया गया है. यहां मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. यहां फिलहाल 133 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. इसके अलावा शासन ने प्रदेश का पहला कोविड केयर सेंटर भी शुरू कर दिया है. कोविड केयर जैसे इंतजाम प्रदेश के सभी जिलों में करने के लिए विचार भी किए जा रहे हैं.
पढ़ें: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर बीजेपी का निशाना, नक्सलवाद के मुद्दे पर घेरा
आंकड़ो पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में शनिवार 235 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 9427 हो गई है. जिसमें 2762 मरीजों का इलाज अब भी जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 55 लोगों की मौत हो गई है.