ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः इस रूट पर प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखिए लिस्ट - बॉक्स के लॉन्च

रायपुर में लेवल क्रॉसिंग में सीमेंट बॉक्स के लॉन्च का कार्य किया जायेगा, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

आवश्यक रखरखाव और अन्य कारणों से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:48 PM IST

रायपुर: रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत नागपुर-कलमना सेक्शन के डाउन लाइन के मेहंदीबाग लेवल क्रॉसिंग में सीमेंट बॉक्स के लॉन्च का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 8 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को 19.45 बजे से 9 नवम्बर, 2019 को 06.45 बजे तक अर्थात 11 घंटे तक चलेगा. लिहाजा कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः इस रूट पर प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखिए लिस्ट

परिवर्तित मार्ग, नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलने वाली गाड़ियां-

  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार, को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावडा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुम्बई गीतांजलि एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 07 नवम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18237 अमृतसर-गेवरारोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 08610 कुर्ला-हटिया स्पेशल गाड़ी.
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 30 नवम्बर, 2019 नवम्बर महीने तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा. इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 02, 16 एवं 30 नवम्बर, 2019 शनिवार को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी
  • दिनांक 02, 16 एवं 30 नवम्बर, 2019 शनिवार को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी

बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी

देरी से छूटने वाली गाड़ियां
दिनांक 08 एवं 22 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.15 घंटे देरी रवाना होगी.

रायपुर: रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत नागपुर-कलमना सेक्शन के डाउन लाइन के मेहंदीबाग लेवल क्रॉसिंग में सीमेंट बॉक्स के लॉन्च का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 8 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को 19.45 बजे से 9 नवम्बर, 2019 को 06.45 बजे तक अर्थात 11 घंटे तक चलेगा. लिहाजा कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः इस रूट पर प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखिए लिस्ट

परिवर्तित मार्ग, नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलने वाली गाड़ियां-

  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार, को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावडा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुम्बई गीतांजलि एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 07 नवम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18237 अमृतसर-गेवरारोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
  • दिनांक 08 नवम्बर, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 08610 कुर्ला-हटिया स्पेशल गाड़ी.
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 30 नवम्बर, 2019 नवम्बर महीने तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा. इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 02, 16 एवं 30 नवम्बर, 2019 शनिवार को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी
  • दिनांक 02, 16 एवं 30 नवम्बर, 2019 शनिवार को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी

बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी.
  • दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी

देरी से छूटने वाली गाड़ियां
दिनांक 08 एवं 22 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.15 घंटे देरी रवाना होगी.

Intro:रायपुर - रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत नागपुर-कलमना सेक्शन के मघ्य डाउन लाईन के मेहंदीबाग लेवल क्रॉसिंग मे सीमेंट बॉक्स का लॉन्च का कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 08 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को 19.45 बजे से दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को 06.45 बजे तक अर्थात 11 घंटे तक सिमेन्ट बॉक्स का लॉन्च का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
परिवर्तित मार्ग नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलने वाली गाडियां-

Body:दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार) को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस ।

दिनांक 08 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम -निजामुदीन समता एक्सप्रेस (जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी)।

दिनांक 08 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार), को हावडा से चलने वाली 12222 हावडा-पूणे दूरंतो एक्सप्रेस।

दिनांक 08 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को हावडा से चलने वाली 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस (जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी)।

दिनांक 08 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को निजामुदीन से चलने वाली 12808 निजामुदीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस (जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी)।

दिनांक 07 नवम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18237 अमृतसर-गेवरारोड छत्तीसगढ एक्सप्रेस (जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी)।

दिनांक 08 नवम्बर, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 08610 कुर्ला-हटिया स्पेशल गाडी ।


Conclusion:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 30 नवम्बर, 2019 (नवम्बर माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी

रदद होने वाली गाडियांः-

दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723          डोंगरगढ-गोंदिया         मेमू रदद रहेगी।

दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727          बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद          रहेगी।

दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ          मेमू रदद रहेगी।

दिनांक 02, 16 एवं 30 नवम्बर, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ-          रायपुर मेमू रदद रहेगी।

दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग          मेमू रदद रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

दिनांक 02, 16 एवं 30 नवम्बर, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-
दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।

दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।

देरी से छूटने वाली गाडियां
दिनांक 08 एवं 22 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.15 घंटे देरी रवाना होगी।



रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Oct 31, 2019, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.