रायपुर: इस बार छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में पार्षदों का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटियों के जरिए किया जाना है. इस बारे में रविवार को पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर और दूधाधारी बजरंग शासकीय कन्या महाविद्यालय में दो पालियो में प्रशिक्षण दिया गया.
सतर्कता से काम करने के निर्देश
प्रशिक्षण में बताया गया कि एक मतदान केंद्र में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी चुनाव कराएंगे. इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी और मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव के दौरान होने वाली सामान्य गलतियों के प्रति सतर्क होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इस प्रशिक्षण में 4 हजार 812 पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
चुनाव व्यवस्था को लेकर दी गई जानकारी
प्रशिक्षण में केंद्रों की व्यवस्था, मतदान पेटी को मतदान के लिए तैयार करने, सील लगाने, मतदान कक्ष में किसे प्रवेश दिया जाए, मतदान केंद्र में बैठक व्यवस्था, मतदान में होने वाली पूरी प्रकिया की जानकारी दी गई.