ETV Bharat / state

मतदान के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, सतर्कता बरतने के निर्देश - मतदान प्रशिक्षण

आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए मतदान कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मतदान अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया.

Training given to polling personnel for body elections in raipur
मतदान प्रशिक्षण
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:22 AM IST

रायपुर: इस बार छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में पार्षदों का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटियों के जरिए किया जाना है. इस बारे में रविवार को पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर और दूधाधारी बजरंग शासकीय कन्या महाविद्यालय में दो पालियो में प्रशिक्षण दिया गया.

Training given to polling personnel for body elections in raipur
मतदान प्रशिक्षण

सतर्कता से काम करने के निर्देश

प्रशिक्षण में बताया गया कि एक मतदान केंद्र में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी चुनाव कराएंगे. इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी और मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव के दौरान होने वाली सामान्य गलतियों के प्रति सतर्क होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इस प्रशिक्षण में 4 हजार 812 पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Training given to polling personnel for body elections in raipur
मतदान प्रशिक्षण

चुनाव व्यवस्था को लेकर दी गई जानकारी

प्रशिक्षण में केंद्रों की व्यवस्था, मतदान पेटी को मतदान के लिए तैयार करने, सील लगाने, मतदान कक्ष में किसे प्रवेश दिया जाए, मतदान केंद्र में बैठक व्यवस्था, मतदान में होने वाली पूरी प्रकिया की जानकारी दी गई.

रायपुर: इस बार छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में पार्षदों का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटियों के जरिए किया जाना है. इस बारे में रविवार को पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर और दूधाधारी बजरंग शासकीय कन्या महाविद्यालय में दो पालियो में प्रशिक्षण दिया गया.

Training given to polling personnel for body elections in raipur
मतदान प्रशिक्षण

सतर्कता से काम करने के निर्देश

प्रशिक्षण में बताया गया कि एक मतदान केंद्र में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी चुनाव कराएंगे. इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी और मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव के दौरान होने वाली सामान्य गलतियों के प्रति सतर्क होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इस प्रशिक्षण में 4 हजार 812 पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Training given to polling personnel for body elections in raipur
मतदान प्रशिक्षण

चुनाव व्यवस्था को लेकर दी गई जानकारी

प्रशिक्षण में केंद्रों की व्यवस्था, मतदान पेटी को मतदान के लिए तैयार करने, सील लगाने, मतदान कक्ष में किसे प्रवेश दिया जाए, मतदान केंद्र में बैठक व्यवस्था, मतदान में होने वाली पूरी प्रकिया की जानकारी दी गई.

Intro:
मतपत्र और मतपेटियों से होगा मतदान



इस बार छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में पार्षदों का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटियों के माध्यम से किया जाना है। इस बारे में आज पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर व दूधाथारी बजरंग शासकीय कन्या महाविद्यालय में दो पालियो में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि एक मतदान केन्द्र में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी चुनाव कराएंगे। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी और मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव के दौरान होने वाली समान्य गल्तियों के प्रति सतर्क होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण में 4812 पीठासीन व मतदान अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Body:प्रशिक्षण में मतपेटियों और मतपत्रों के माध्यम से होने वाले इस चुनाव में मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान पेटी को मतदान के लिए तैयार करने, सील लगाने, मतदान कक्ष में किसे प्रवेश दिया जाए, मतदान केन्द्र में बैठक व्यवस्था, मतदान में होने वाली पूरी प्रकिया की जानकारी दी गई।।


Conclusion:20 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार रायपुर से मतदान दलों को मतदान सामग्रियां लेने के लिए प्रातः 7 बजे पहुंचना होगा। मतदान 21 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतदान के संबंध में आज भी दो पालियों में प्रशिक्षण होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.