रायपुर: छत्तीसगढ़ के चंपारण में 28 , 29 और 30 जून को भाजपा महिला मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन प्रदेश महिला मोर्चा के चंपारण में होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मंगलवार को 10:00 बजे रायपुर आ रहीं हैं. इस मीटिंग में मिशन 2023 को लेकर रूपरेखा बनेगी.
प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यों को गतिशील देने और पार्टी की मूलभूत रणनीति को लेकर चर्चा होगी. इस शिविर का मूल उद्देश्य भाजपा महिला मोर्चा को और गतिशील बनाना है. महिला मोर्चा के साथ साथ बीजेपी की अन्य संगठनों को मजबूत करने को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी. बीजेपी संगठन को मजबूत करने और संगठन का विस्तार करने के संबंध में प्रशिक्षण देने तथा आने वाले समय में महिला मोर्चा को सशक्त बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है.
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई है. दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर होगा. प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन , भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी सहित बीजेपी के कई नेता उपस्थित रहेंगे.
चंपारण में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर, मिशन 2023 पर बनेगी रणनीति - भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के चंपारण में तीन दिवसीय भाजपा महिला मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में बीजेपी के आला नेताओं के साथ बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन भी मौजूद रहेंगी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के चंपारण में 28 , 29 और 30 जून को भाजपा महिला मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन प्रदेश महिला मोर्चा के चंपारण में होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मंगलवार को 10:00 बजे रायपुर आ रहीं हैं. इस मीटिंग में मिशन 2023 को लेकर रूपरेखा बनेगी.
प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यों को गतिशील देने और पार्टी की मूलभूत रणनीति को लेकर चर्चा होगी. इस शिविर का मूल उद्देश्य भाजपा महिला मोर्चा को और गतिशील बनाना है. महिला मोर्चा के साथ साथ बीजेपी की अन्य संगठनों को मजबूत करने को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी. बीजेपी संगठन को मजबूत करने और संगठन का विस्तार करने के संबंध में प्रशिक्षण देने तथा आने वाले समय में महिला मोर्चा को सशक्त बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है.
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई है. दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर होगा. प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन , भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी सहित बीजेपी के कई नेता उपस्थित रहेंगे.