ETV Bharat / state

स्टंट बाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, कई बाइक जब्त - छत्तीसगढ़ न्यूज

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट बाइकर्स को पकड़कर उनकी गाड़ियां जब्त की है. नया रायपुर से स्टंट बाइकर्स के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी.

action against stunt bikers
स्टंट बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 11:07 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक छत्तीसगढ़ में 2,300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वही 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस संकट के दौरान भी लगातार स्टंट बाइकर्स की लापरवाही की शिकायत ट्रैफिक पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाकर स्टंट करने वाले बाइकर्स को पकड़कर उनकी गाड़ियां जब्त की हैं.

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस ध्वनि प्रदूषण फैला रहे बाइकर्स पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ट्रैफिक पुलिस ने जिन बाइकर्स को नया रायपुर अटल नगर से पकड़ा है. वे स्टंट के साथ प्रदूषण फैलाने का भी काम कर रहे थे जिससे कारण नया रायपुर जाने वाले लोगों को समस्या हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ट्रैफिक एडिशनल एमआर मंडावी ने बताया कि अटल नगर नया रायपुर क्षेत्र में स्टंट बाइक और चार पहिया वाहन चालकों का अनावश्यक जमावड़ा हो रहा था. नया रायपुर क्षेत्र में यातायात कम होने के कारण युवा दोपहिया वाहन से जान जोखिम में डालते हुए स्टंट कर रहे थे. चार पहिया वाहन चालक भी मस्ती में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे थे. जिससे गंभीर सड़क दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी.

पढ़ें-जो जितनी मेहनत करता है, उतने नंबर लाता है: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह

113 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

संभावित सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कुछ दिन पहले नया रायपुर क्षेत्र में 8 स्थानों पर यातायात पुलिस की टीम लगाई गई थी. अब तक कुल 113 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक छत्तीसगढ़ में 2,300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वही 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस संकट के दौरान भी लगातार स्टंट बाइकर्स की लापरवाही की शिकायत ट्रैफिक पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाकर स्टंट करने वाले बाइकर्स को पकड़कर उनकी गाड़ियां जब्त की हैं.

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस ध्वनि प्रदूषण फैला रहे बाइकर्स पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ट्रैफिक पुलिस ने जिन बाइकर्स को नया रायपुर अटल नगर से पकड़ा है. वे स्टंट के साथ प्रदूषण फैलाने का भी काम कर रहे थे जिससे कारण नया रायपुर जाने वाले लोगों को समस्या हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ट्रैफिक एडिशनल एमआर मंडावी ने बताया कि अटल नगर नया रायपुर क्षेत्र में स्टंट बाइक और चार पहिया वाहन चालकों का अनावश्यक जमावड़ा हो रहा था. नया रायपुर क्षेत्र में यातायात कम होने के कारण युवा दोपहिया वाहन से जान जोखिम में डालते हुए स्टंट कर रहे थे. चार पहिया वाहन चालक भी मस्ती में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे थे. जिससे गंभीर सड़क दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी.

पढ़ें-जो जितनी मेहनत करता है, उतने नंबर लाता है: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह

113 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

संभावित सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कुछ दिन पहले नया रायपुर क्षेत्र में 8 स्थानों पर यातायात पुलिस की टीम लगाई गई थी. अब तक कुल 113 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.