रायपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेज देखते हुए नगर निगम रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र को 1 सप्ताह के लिए कंटेंटमेंट जोन बनाया जा रहा है. इस लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने तो पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन लोगों को जैसे ही इस बारे पता लगा वो रोजमर्रा का सामान जुटाने के लिए सड़कों पर उतर गए.
22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इस लॉकडाउन में आवश्यक सेवा जैसे दूध, दवा, पेट्रोल, सब्जी, चिकन, रसोई गैस जैसी चीजों में छूट दी गई है. लेकिन निर्धारित समय के लिए इस पर छूट मिली हुई है, जो कि सुबह 6:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक के लिए रहेगी.
पढ़ें : हर बात पर केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लिख रहे हैं पत्र: बृजमोहन अग्रवाल
ऑटो टैक्सी और बसों को पूरी तरह से बंद
लॉकडाउन के दौरान सभी शासकीय और अर्ध शासकीय संगठन पूरी तरह से बंद रहेंगे. लोग अपने-अपने घरों से ही काम कर सकेंगे. परिवहन सेवाओं में ऑटो टैक्सी और बसों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. फील्ड में काम करने वाले पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम का अमला, खाद्य विभाग और राजस्व अमले के कर्मचारी फील्ड में रहकर अपनी ड्यूटी पूरी करेंगे. इस लॉकडाउन में शराब दुकान और किराना दुकान भी 1 सप्ताह के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. 21 जुलाई की रात 12:00 बजे 28 जुलाई की रात 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगा.
राजधानी के 22 थाना क्षेत्र शामिल
राजधानी के 22 थाना क्षेत्र में सात दिनों तक लॉकडाउन रहेगा और सभी जगहों पर नाकेबंदी करने के साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी भी तैनात रहेगी. लॉकडाउन और सरकारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. रायपुर में कंटेंटमेंट जोन की बात की जाए तो अब तक 250 कंटेनमेंट जोन है, जिसमें से 165 कंटेंटमेंट जोन अभी भी प्रभावी है.