रायपुर: छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. राजधानी रायपुर के सब्जी बाजार में टमाटर 80 से 120 रूपये किलो में बिक रहा है. लोग अचानक से टमाटर के बढ़े दामों को देख कर चौंक गये हैं और दुकानदारों से मोलभाव कर रहे हैं. दुकानदार ग्राहकों को समझा रहे हैं कि जहां से हम टमाटर मंगा रहे हैं, वहां पर ही अचानक से दाम बढ़े हुए हैं. जिसकी वजह से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं.
बाहर से माल आने के चलते बढ़े दाम: टमाटर विक्रेता राजिक का कहना है कि "टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. 80 रूपये किलो से 100 रुपये किलो हो दाम हो गया है. पहले बहुत कम था, 20 से 30 रुपये किलो था." विक्रेता शोएब का कहना है कि "पहले 20 से 25 रुपये किलो बिकता था, अभी बारिश हो रही है. बाहर से माल आता है. भाड़ा ज्यादा लग जाता है. इसीलिए महंगा हो गया है. 80 से 100 रुपये किलो हो गया है. अभी करीबन महीना डेढ़ महीना टमाटर की कीमत इतनी ही रहेगी. क्योंकि बाहर से माल आ रहा है. जब लोकल एरिया से माल आएगा, तब टमाटर की कीमत कम होगी."
प्रदेश में टमाटर की पैदावारी में कमी: टमाटर विक्रेता विमल का कहना है कि "15 दिन पहले टमाटर 30 से 25 रूपये किलो था. अभी टमाटर 80 से 100 रूपये किलो है. टमाटर की पैदावारी कम हो रही है. इसीलिए लोकल से आवक कम हो रही है, वाहर से ज्यादा माल आ रहा है. जिससे टमाटर के रेट बढ़ गये हैं."
बारिश की वजह से टमाटर की फसल हुई खराब: अचानक हुई तेज बारिश की वजह से टमाटर की काफी फसल खराब हो गई है. जिस वजह से छत्तीसगढ़ में टमाटर बैंगलोर, हैदराबाद, हरियाणा, पंजाब और झारखंड से मंगाए जा रहे हैं. इस साल अधिक गर्मी पड़ने की वजह से टमाटर की उत्पादन वैसे भी बहुत कम मात्रा में हुई थी. लेकिन अब अचानक तेज बारिश की वजह से बाकी बचे टमाटर भी खराब हो गये. टमाटर की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. यह स्थिति आगे ऐसी नहीं रहेगी. समय के साथ टमाटर की कीमतों में कमी आएगी.