ETV Bharat / state

Tomato Prices Increased: मानसून की धमक से टमाटर हुआ "लाल", बढ़े दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ा - बारिश की वजह से टमाटर की फसल हुई खराब

Tomato Prices Increased हर साल की तरह इस बार भी बारिश के आते ही टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. टमाटर के दाम बढ़ने से मिडिल क्लास फैमिली के बजट में काफी उथल-पुथल मच गई है. टमाटर को लोग हर सब्जी में डालते हैं, इसीलिए हर घर में टमाटर का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. इसके मंहगे होने से अब कहीं न कहीं लोगों के खाने का जायका बिगड़ सकता है.

Tomato Prices Increased in raipur
महंगे टमाटर ने लोगों का बिगाड़ा बजट
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:00 PM IST

महंगे टमाटर ने लोगों का बिगाड़ा बजट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. राजधानी रायपुर के सब्जी बाजार में टमाटर 80 से 120 रूपये किलो में बिक रहा है. लोग अचानक से टमाटर के बढ़े दामों को देख कर चौंक गये हैं और दुकानदारों से मोलभाव कर रहे हैं. दुकानदार ग्राहकों को समझा रहे हैं कि जहां से हम टमाटर मंगा रहे हैं, वहां पर ही अचानक से दाम बढ़े हुए हैं. जिसकी वजह से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं.

बाहर से माल आने के चलते बढ़े दाम: टमाटर विक्रेता राजिक का कहना है कि "टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. 80 रूपये किलो से 100 रुपये किलो हो दाम हो गया है. पहले बहुत कम था, 20 से 30 रुपये किलो था." विक्रेता शोएब का कहना है कि "पहले 20 से 25 रुपये किलो बिकता था, अभी बारिश हो रही है. बाहर से माल आता है. भाड़ा ज्यादा लग जाता है. इसीलिए महंगा हो गया है. 80 से 100 रुपये किलो हो गया है. अभी करीबन महीना डेढ़ महीना टमाटर की कीमत इतनी ही रहेगी. क्योंकि बाहर से माल आ रहा है. जब लोकल एरिया से माल आएगा, तब टमाटर की कीमत कम होगी."

प्रदेश में टमाटर की पैदावारी में कमी: टमाटर विक्रेता विमल का कहना है कि "15 दिन पहले टमाटर 30 से 25 रूपये किलो था. अभी टमाटर 80 से 100 रूपये किलो है. टमाटर की पैदावारी कम हो रही है. इसीलिए लोकल से आवक कम हो रही है, वाहर से ज्यादा माल आ रहा है. जिससे टमाटर के रेट बढ़ गये हैं."

Tomato Price Hike : टमाटर ने बिगाड़ा जायका, 80 रुपये किलो पहुंची कीमत...10 दिन में 4 गुना बढ़े दाम
नींबू के बाद अब टमाटर हुआ लाल , छत्तीसगढ़ में चार से पांच गुना तक बढ़े दाम
रायपुर में टमाटर की बढ़ती कीमत ने बिगाड़ा किचन का बजट


बारिश की वजह से टमाटर की फसल हुई खराब: अचानक हुई तेज बारिश की वजह से टमाटर की काफी फसल खराब हो गई है. जिस वजह से छत्तीसगढ़ में टमाटर बैंगलोर, हैदराबाद, हरियाणा, पंजाब और झारखंड से मंगाए जा रहे हैं. इस साल अधिक गर्मी पड़ने की वजह से टमाटर की उत्पादन वैसे भी बहुत कम मात्रा में हुई थी. लेकिन अब अचानक तेज बारिश की वजह से बाकी बचे टमाटर भी खराब हो गये. टमाटर की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. यह स्थिति आगे ऐसी नहीं रहेगी. समय के साथ टमाटर की कीमतों में कमी आएगी.

महंगे टमाटर ने लोगों का बिगाड़ा बजट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. राजधानी रायपुर के सब्जी बाजार में टमाटर 80 से 120 रूपये किलो में बिक रहा है. लोग अचानक से टमाटर के बढ़े दामों को देख कर चौंक गये हैं और दुकानदारों से मोलभाव कर रहे हैं. दुकानदार ग्राहकों को समझा रहे हैं कि जहां से हम टमाटर मंगा रहे हैं, वहां पर ही अचानक से दाम बढ़े हुए हैं. जिसकी वजह से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं.

बाहर से माल आने के चलते बढ़े दाम: टमाटर विक्रेता राजिक का कहना है कि "टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. 80 रूपये किलो से 100 रुपये किलो हो दाम हो गया है. पहले बहुत कम था, 20 से 30 रुपये किलो था." विक्रेता शोएब का कहना है कि "पहले 20 से 25 रुपये किलो बिकता था, अभी बारिश हो रही है. बाहर से माल आता है. भाड़ा ज्यादा लग जाता है. इसीलिए महंगा हो गया है. 80 से 100 रुपये किलो हो गया है. अभी करीबन महीना डेढ़ महीना टमाटर की कीमत इतनी ही रहेगी. क्योंकि बाहर से माल आ रहा है. जब लोकल एरिया से माल आएगा, तब टमाटर की कीमत कम होगी."

प्रदेश में टमाटर की पैदावारी में कमी: टमाटर विक्रेता विमल का कहना है कि "15 दिन पहले टमाटर 30 से 25 रूपये किलो था. अभी टमाटर 80 से 100 रूपये किलो है. टमाटर की पैदावारी कम हो रही है. इसीलिए लोकल से आवक कम हो रही है, वाहर से ज्यादा माल आ रहा है. जिससे टमाटर के रेट बढ़ गये हैं."

Tomato Price Hike : टमाटर ने बिगाड़ा जायका, 80 रुपये किलो पहुंची कीमत...10 दिन में 4 गुना बढ़े दाम
नींबू के बाद अब टमाटर हुआ लाल , छत्तीसगढ़ में चार से पांच गुना तक बढ़े दाम
रायपुर में टमाटर की बढ़ती कीमत ने बिगाड़ा किचन का बजट


बारिश की वजह से टमाटर की फसल हुई खराब: अचानक हुई तेज बारिश की वजह से टमाटर की काफी फसल खराब हो गई है. जिस वजह से छत्तीसगढ़ में टमाटर बैंगलोर, हैदराबाद, हरियाणा, पंजाब और झारखंड से मंगाए जा रहे हैं. इस साल अधिक गर्मी पड़ने की वजह से टमाटर की उत्पादन वैसे भी बहुत कम मात्रा में हुई थी. लेकिन अब अचानक तेज बारिश की वजह से बाकी बचे टमाटर भी खराब हो गये. टमाटर की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. यह स्थिति आगे ऐसी नहीं रहेगी. समय के साथ टमाटर की कीमतों में कमी आएगी.

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.