रायपुर: राजधानी रायपुर की मंडी में सब्जियों के दाम में गुरुवार को थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों आलू के दाम थोड़े बढ़े थे, जो आज फिर कम हो गए हैं. मिर्च में भी तेजी आई है. अदरक के दाम भी बढ़े हैं. इसके अलावा मौसमी सब्जियों और फलों के दाम में मामूली कमी हुई है. टमाटर सस्ता चल रहा है तो मेथी भाजी 40 रुपए किलो है. मौसमी सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों के दाम में फिलहाल बदलाव नहीं हुए हैं.
Today Gold Silver Price in Raipur: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव भी बढ़े, जानिए क्या है ताजा रेट
टमाटर 5 तो धनिया 40 रुपए किलो: मंडी में प्याज 20 रुपए किलो, आलू 20 रुपए, टमाटर 5, बैंगन 20, करेला 40, पत्ता गोभी 20, फूल गोभी 40, गांठ गोभी 40, लौकी 20, कद्दू 20, शिमला मिर्च 30, बरबट्टी 30, भिंडी 40, अदरक 80, हरी मिर्च 60, लाला भाजी 40, पलक भाजी 20, मेथी भाजी 30, धनिया पत्ती 80, लहसुन 40, मूली 20, चुकंदर 30, जिमिकांदा 30, मटर फल्ली 30, गाजर 20 रुपए प्रति किलो है. नींबू 10 रुपए के 4 मिल रहे हैं.
History of Today आज का इतिहास और 2 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
सेब और अनार 100 के पार: बाजार में कच्चा केला 20 रुपए दर्जन तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन मिल रहा है. सेब 110 रुपए किलाे, अनार 120, अंगूर 100, चीकू 80, अमरूद 30 रुपए किलो मिल रहे हैं. संतरे का दाम 40 से बढ़कर 60 तो मोसंबी 60 से बढ़कर 80 रुपए प्रति किलो हो गया है.
सब्जियों के लिए अभी मौसम है अच्छा: मौसम अनुकूल रहने से दुकान में मौसमी सब्जियों की तादाद बढ़ गई है. ग्राहकों के पास किचन के लिए ढ़ेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होती हैं, इससिए नुकसान का डर भी कम है.