ETV Bharat / state

Today vegetable price in raipur: रायपुर मंडी में क्या हैं सब्जियों के दाम, यहां जानिए - रायपुर में सब्जियों और फलों के रेट

seasonal vegetables rate मौसम साफ होने के बाद ठंड का असर भी कम हो गया है. रायपुर मंड़ी में आवक सामान्य होने से फल और सब्जियों के दाम भी सामान्य होने लगे हैं. बाजार में इन दिनों ताजी मौसमी सब्जियों की भरमार देखने को मिल रही है. टमाटर, आलू और फूल गोभी के दाम में गिरावट है. इसके साथ ही फलों के दाम भी घटे हैं.

today vegetable price in raipur
रायपुर मंडी में सब्जियों के दाम
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:59 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की मंडी में सब्जियों के रेट में शनिवार को थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों आलू के दाम थोड़े बढ़े थे, जो अब कम हो गए हैं. हालांकि मिर्च में तेजी आई है. अदरक के दाम भी बढ़े हैं. मौसमी सब्जियों और फलों के दाम में भी इजाफा हुआ है. टमाटर काफी सस्ता चल रहा है तो धनिया पत्ती 40 रुपए किलो तक मिल रही है. मौसमी सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों के दाम में फिलहाल परिवर्तन नहीं हुए हैं.

भिंडी 40, तो करेला 40 रुपए किलो: मंडी में प्याज, आलू, कद्दू और मूली 20 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. मेथी भाजी, शिमला मिर्च, बरबट्टी और धनिया पत्ती 40 रुपए किलो बिक रहे हैं. टमाटर 5 रुपए किलो है. बैंगन, भिंडी, लौकी, पत्ता गोभी और जिमिकांदा 30 रूपये में मिल रहे हैं. चुकंदर, लहसुन, फूल गोभी, गांठ गोभी, लाल भाजी और पालक भाजी के भाव भी 40 रूपये है. वहींं करेला 50, हरी मिर्च 60, अदरक 80, मटर फल्ली 25 , गाजर 25 और चना भाजी 60 रुपए किलो है. नींबू 10 रुपए में 3 मिल रहे हैं.

सेब और अनार का रेट 100 के पार: बाजार में कच्चा केला 20 रुपए, तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन में बिक रहे हैं. सेब 120 रुपए प्रति किलाे और अनार 130 रुपए किलो है. अंगूर 110, चीकू 90, संतरा 30, अमरूद 20 और मोसंबी 70 रुपए किलो मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2023 : माघ पूर्णिमा का धार्मिक महत्व और शुभ मुहूर्त, रवि पुष्य समेत 4 शुभ योग

स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियां सस्ती: ठंड के सीजन में इस बार स्थानीय स्तर पर सब्जियों की पैदावार अच्छी हुई है. जिससे मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ी है. इससे सब्जियों के दाम कम हुए हैं और लोगों के पास रसोई के लिए अब ढेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होती हैं, इससिए नुकसान होने की संभावना भी कम हैं.

रायपुर: राजधानी रायपुर की मंडी में सब्जियों के रेट में शनिवार को थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों आलू के दाम थोड़े बढ़े थे, जो अब कम हो गए हैं. हालांकि मिर्च में तेजी आई है. अदरक के दाम भी बढ़े हैं. मौसमी सब्जियों और फलों के दाम में भी इजाफा हुआ है. टमाटर काफी सस्ता चल रहा है तो धनिया पत्ती 40 रुपए किलो तक मिल रही है. मौसमी सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों के दाम में फिलहाल परिवर्तन नहीं हुए हैं.

भिंडी 40, तो करेला 40 रुपए किलो: मंडी में प्याज, आलू, कद्दू और मूली 20 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. मेथी भाजी, शिमला मिर्च, बरबट्टी और धनिया पत्ती 40 रुपए किलो बिक रहे हैं. टमाटर 5 रुपए किलो है. बैंगन, भिंडी, लौकी, पत्ता गोभी और जिमिकांदा 30 रूपये में मिल रहे हैं. चुकंदर, लहसुन, फूल गोभी, गांठ गोभी, लाल भाजी और पालक भाजी के भाव भी 40 रूपये है. वहींं करेला 50, हरी मिर्च 60, अदरक 80, मटर फल्ली 25 , गाजर 25 और चना भाजी 60 रुपए किलो है. नींबू 10 रुपए में 3 मिल रहे हैं.

सेब और अनार का रेट 100 के पार: बाजार में कच्चा केला 20 रुपए, तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन में बिक रहे हैं. सेब 120 रुपए प्रति किलाे और अनार 130 रुपए किलो है. अंगूर 110, चीकू 90, संतरा 30, अमरूद 20 और मोसंबी 70 रुपए किलो मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2023 : माघ पूर्णिमा का धार्मिक महत्व और शुभ मुहूर्त, रवि पुष्य समेत 4 शुभ योग

स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियां सस्ती: ठंड के सीजन में इस बार स्थानीय स्तर पर सब्जियों की पैदावार अच्छी हुई है. जिससे मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ी है. इससे सब्जियों के दाम कम हुए हैं और लोगों के पास रसोई के लिए अब ढेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होती हैं, इससिए नुकसान होने की संभावना भी कम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.