रायपुर/हैदराबाद: मुख्य रुप से पंचांग पांच तथ्यों से मिलकर बना होता है. उसमें तिथि, नक्षत्र, वार योग और करण शामिल हैं (Panchang for 07 January 2023). हिंदू धर्म में पंचांग का अत्यंत महत्व है. इसके माध्यम से कोई भी जातक शुभ काल और शुभ समय में पूजा पाठ कर पुण्य फल की प्राप्ति कर सकता है (07 January Ka Panchang). हम पंचांग के माध्यम से अपने पाठकों को शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त के काल के बारे में बताएंगे (Saturday auspicious time and Rahukaal ).
सबसे पहले सात जनवरी के शुभ मुहूर्त और राहुल काल पर नजर: सबसे पहले हम सात जनवरी 2023 के शुभ मुहूर्त और राहु काल के बारे में आपको बता दें (today Panchang for 07 January 2023 ). शुभ मुहूर्त की बात करें तो सात जनवरी का 2023 का शुभ मुहूर्त में इंद्र योग सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर बन रहा है. यायिजययोग सूर्योदय काल से लेकर देर रात 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगा. जबकि पुनर्वसु नक्षत्र की शुरुआत देर रात 3 बजकर 8 मिनट से होगी. राहुलकाल की बात करें तो यह सुबह 9 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 9 मिनट तक रहेगा.
तिथि, करण और पक्ष जानिए: सात जनवरी 2023 की तिथि माघ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. जबकि नक्षत्र पुनर्वसु है. करण की बात की जाए तो यह बलव श्रेणी में है. कृष्ण पक्ष है. योग एंद्र है और वार शनिवार (07 January Ka Panchang ) है.
ये भी पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2023: इन राशिवालों को होगा बंपर फायदा, हर काम में मिलेगी सफलता
सूर्योदय और चंद्रोदय से जुड़ी जानकारी: शनिवार सात जनवरी को सूर्योदय सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनट पर होगा. चंद्रमा के उदय की बात करें तो यह शाम पांच बजकर 53 मिनट पर होगा और चंद्रमा का अस्त सुबह 7 बजे के बाद होगा. शुभ काल की बात करें तो यह दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. जबकि गुलिक काल सुबह 7.22 से 8.42 तक रहेगा (07 January Ka Panchang).