रायपुर: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में लगभग 5 दिनों से मौसम में बदलाव आया है. जिसके कारण ठंड का एहसास भी कम हो रहा है. मौसम बदलने के कारण हल्के बादल छाए हुए हैं और हल्की गर्मी भी दिन में महसूस हो रही है. लेकिन सुबह और रात के समय हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग में गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
ऊनी कपड़े के कारोबारियों को ठंड का इंतजार, मार्केट में सन्नाटा, रौनक हुई गायब
निम्न दाब का विस्तार
मौसम के जानकार एचपी चंद्र ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी (West Central Bay of Bengal) और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जोकि पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय आंध्र प्रदेश उत्तर तटीय तमिलनाडु में गुरुवार को पहुंचने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी से नमी
इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं. छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उत्तर छत्तीसगढ़ के तापमान में मामूली गिरावट संभावित है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री दर्ज किया गया.