रायपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जैसे-जैसे लोग डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. उतने ही साइबर अपराधिक केस भी प्रदेश में बढ़ रहे हैं. कोविड-19 के दौरान लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. ज्यादातर लोग मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांजैक्शन करते हैं. इस दौरान लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने रायपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
साइबर संबंधी जानकारी के लिए लोग पुलिस से संपर्क कर सकते हैं, इसकी जानकारी रायपुर पुलिस साइबर संगवारी अभियान चलाकर दे रही है. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 0771-4247109 इस टोल फ्री नंबर के जरिए साइबर संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी और शिकायत पुलिस से की जा सकती है. लोग तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर भी केस दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने जिले के सभी 33 थानों में साइबर संबंधित सेफ्टी नियम के अलग-अलग बैनर लगाए हैं. इसके साथ ही लोग रायपुर पुलिस की वेबसाइट पर जाकर भी साइबर ठगी के मामले दर्ज करा सकते हैं.
पढ़ें- SPECIAL: किस तरह ठग करते हैं ATM कार्ड की क्लोनिंग, कैसे बचें अदृश्य चोरों की जाल से ?
झारखंड से जुड़े हैं ऑनलाइन ठगी के तार
ठग द्वारा कॉल कर बैंक अकाउंट सीज या सिम बंद करने के नाम से ठगी करने के केस ज्यादातर झारखंड के जामताड़ा में देखने को मिले हैं. राजधानी रायपुर में ज्यादातर केस जामताड़ा से जुड़े हुए हैं. पुलिस की स्पेशल टीम जामताड़ा भेजी जाती है. जहां से पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हरियाणा के मेवाड़ से 3 लोग हुए थे गिरफ्तार
एटीएम मशीन या एटीएम कार्ड के साथ छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले ज्यादातर मामले हरियाणा के मेवाड़ जिले के लोगों द्वारा देखने को मिले हैं. कुछ दिन पहले ही रायपुर के 3 एटीएम में एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर ठगी के मामलों को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मेवाड़ जिले से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था.