रायपुर: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के नियंत्रण और बचाव कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग के विभागीय मद से 8 करोड़ 69 लाख रूपए के कई कार्य किए गए हैं. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि 'रायपुर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल और जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड में विद्युतीकरण, एयर कंडीशनर, गैस पाईप लाइन, जनरेटर और CCTV कार्य पर 6 करोड़ 38 लाख रूपए और मातृ-शिशु अस्पताल रायगढ़ में गैस पाईप लाइन कार्य पर एक करोड़ 60 लाख रूपए खर्च किया गया है'.
- कोरोना प्रबंधन के तहत बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अस्पताल में कोरोना वार्ड में वायरिंग, एयर कंडीशनर, कूलर और CCTV कार्य पर 25 लाख रूपए.
- मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में कोरोना वार्ड के लिए एसीपी से पार्टिशन कार्य पर 20 लाख रूपए.
- बैकुंठपुर जिला अस्पताल और बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी के क्वारेंटाइन सेंटर में विद्युतीकरण, एयर कंडीशनर और CCTV कार्य पर 21 लाख रूपए.
- अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जिला अस्पताल) के कोरोना वार्ड रंगाई-पुताई पर 5 लाख रूपए विभागीय मद से व्यय किए गए.