ETV Bharat / state

बुकिंग से ज्यादा कैंसिलेशन: कहीं 'पटरी' से न उतर जाए भारतीय रेल! - Indian railway

इंडियन रेलवे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए ट्रेनें चला रहा है. ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर तो आ रही है, लेकिन बुकिंग से ज्यादा फिलहाल टिकट रद्द हो रहे हैं. जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

rail ticket fund
रेल टिकट रिफंड
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:56 PM IST

रायपुर: भारतीय रेल ने 1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. रायपुर रेल मंडल से तीन गाड़ियां रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस चल रही है. इसके अलावा 12 मई से बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस भी चल रही है. यह सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित है. इन गाड़ियों में एसी और स्लीपर कोच के अलावा जरनल डिब्बे भी लगे हैं, जिसमें बैठने के लिए सीटें आरक्षित है. जनरल कोच के लिए सेकंड क्लॉस का आरक्षण किया जा रहा है.

ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर तो आ रही है, लेकिन बुकिंग से ज्यादा फिलहाल टिकट रद्द हो रहे हैं. जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है. बुकिंग से कई गुणा ज्यादा टिकट रद्द हो रही है. जिससे रेलवे की आर्थिक स्थिती में काफी गिरावट देखी जा रही है.


पढ़ें:रायपुर: स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के लिए की गई खास व्यवस्था

  • रायपुर रेल मंडल में रायपुर, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई, मंदिर हसौद, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, हथबंद, बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही भानुप्रतापपुर, राजिम, धमतरी रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से 22 मई से 31 मई 2020 तक 1 हजार 223 टिकटों की बुकिंग हुई. इससे 7 लाख 70 हजार 35 रुपये का राजस्व मिला वहीं 67 हजार 375 टिकट रद्द किए गए हैं. रद्द टिकट के लिए रेलवे को यात्रियों को 4 करोड़ 48 लाख 85 हजार 475 रुपये रिफंड करना पड़ा है.

  • रायपुर रेलवे स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 271 टिकटों की बुकिंग हुई. इससे 2 लाख 47 हजार 745 रुपये का राजस्व मिला और 24 हजार 889 टिकट रद्द किए गए, इसके लिए 1 करोड़ 79 लाख 94 हजार 710 रुपये रिफंड करना पड़ा.

  • दुर्ग स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 513 टिकटों की बुकिंग हुई है. इससे 12 हजार 728 रुपये का राजस्व मिला और 14 हजार 202 टिकट रद्द किए गए. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 92 लाख 22 हजार 980 रुपये रिफंड किया.

  • भिलाई पावर हाउस स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 91 टिकटों की बुकिंग हुई है. इससे 90 हजार 575 रुपये का राजस्व मिला है और 13 हजार 77 टिकट रद्द किए गए हैं. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 72 लाख 84 हजार 515 रुपये रिफंड किया है.
  • भाटापारा स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 88 टिकटों की बुकिंग हुई है, इससे 33 हजार 565 रुपये का राजस्व मिला है और 1719 टिकट रद्द किए गए हैं. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 12 लाख 24 हजार 555 रुपये रिफंड किया है.

रायपुर: भारतीय रेल ने 1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. रायपुर रेल मंडल से तीन गाड़ियां रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस चल रही है. इसके अलावा 12 मई से बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस भी चल रही है. यह सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित है. इन गाड़ियों में एसी और स्लीपर कोच के अलावा जरनल डिब्बे भी लगे हैं, जिसमें बैठने के लिए सीटें आरक्षित है. जनरल कोच के लिए सेकंड क्लॉस का आरक्षण किया जा रहा है.

ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर तो आ रही है, लेकिन बुकिंग से ज्यादा फिलहाल टिकट रद्द हो रहे हैं. जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है. बुकिंग से कई गुणा ज्यादा टिकट रद्द हो रही है. जिससे रेलवे की आर्थिक स्थिती में काफी गिरावट देखी जा रही है.


पढ़ें:रायपुर: स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के लिए की गई खास व्यवस्था

  • रायपुर रेल मंडल में रायपुर, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई, मंदिर हसौद, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, हथबंद, बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही भानुप्रतापपुर, राजिम, धमतरी रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से 22 मई से 31 मई 2020 तक 1 हजार 223 टिकटों की बुकिंग हुई. इससे 7 लाख 70 हजार 35 रुपये का राजस्व मिला वहीं 67 हजार 375 टिकट रद्द किए गए हैं. रद्द टिकट के लिए रेलवे को यात्रियों को 4 करोड़ 48 लाख 85 हजार 475 रुपये रिफंड करना पड़ा है.

  • रायपुर रेलवे स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 271 टिकटों की बुकिंग हुई. इससे 2 लाख 47 हजार 745 रुपये का राजस्व मिला और 24 हजार 889 टिकट रद्द किए गए, इसके लिए 1 करोड़ 79 लाख 94 हजार 710 रुपये रिफंड करना पड़ा.

  • दुर्ग स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 513 टिकटों की बुकिंग हुई है. इससे 12 हजार 728 रुपये का राजस्व मिला और 14 हजार 202 टिकट रद्द किए गए. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 92 लाख 22 हजार 980 रुपये रिफंड किया.

  • भिलाई पावर हाउस स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 91 टिकटों की बुकिंग हुई है. इससे 90 हजार 575 रुपये का राजस्व मिला है और 13 हजार 77 टिकट रद्द किए गए हैं. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 72 लाख 84 हजार 515 रुपये रिफंड किया है.
  • भाटापारा स्टेशन से 22 मई से 31 मई 2020 तक 88 टिकटों की बुकिंग हुई है, इससे 33 हजार 565 रुपये का राजस्व मिला है और 1719 टिकट रद्द किए गए हैं. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 12 लाख 24 हजार 555 रुपये रिफंड किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.