ETV Bharat / state

chhattisgarh panchayat election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उप चुनाव संपन्न, 70 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग - Three tier panchayat elections

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण (Three-tier panchayat elections) ढंग से संपन्न हो गया. पूरे राज्य में करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने गांव की सरकार के लिए ( panchayat elections and by-elections completed in Chhattisgarh) मतदान किया. कई इलाकों से नतीजों की खबरें भी आने लगी हैं.

chhattisgarh panchayat election
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उप चुनाव संपन्न
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 9:15 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( panchayat elections completed in Chhattisgarh) के तहत आम चुनाव और उप चुनाव संपन्न हो गया है. करीब तीन जिला पंचायत सदस्य, 27 जनपद सदस्य, 152 सरपंच और 330 पंच पदों हेतु मतदान किया गया. प्रदेश में सभी स्थानों को मिलाकर (Three tier panchayat elections and by-elections completed in Chhattisgarh) मतदान का प्रतिशत लगभग 70 फीसदी रहा

शांतिपूर्ण रहा मतदान

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने निर्वाचन कार्य को पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से पूरा करने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है. मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया. वोटिंग में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही.

सुरक्षा के किए गए थे व्यापक इंतजाम

वोटिंग के लिए कुल 1066 मतदान केंद्र (1066 Polling Stations Set Up For Voting) बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मियों और एक स्वास्थ्य कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई थी. आज हुए मतदान में कुल 3 लाख 4 हजार 450 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 55 हजार 39 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 411 रही.

पंचायत चुनाव में मतदान का जिलेवार मतदान प्रतिशत

  • बिलासपुर 59.74
  • जांजगीर चाम्पा 68.66
  • रायगढ़ 64.57
  • बलरामपुर 66.34
  • जशपुर 69.76
  • सरगुजा 75.32
  • बलौदाबाजार 66.74
  • धमतरी 78.04
  • महासमुंद 75.94
  • दुर्ग 81.28
  • बालोद 80.06
  • राजनांदगांव 71.21
  • कबीरधाम 77.28
  • कोंडागांव 72.72
  • बस्तर 77.64
  • कांकेर 83.19
  • दंतेवाड़ा 75.15
  • बीजापुर 40.03
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही 84.82
  • कोरबा 83.57
  • कोरिया 87.30
  • बेमेतरा 72.04
  • रायपुर 74.88
  • मुंगेली 63.86

धमतरी में तीन जगह पर 21 जनवरी को होगी मतों की गिनती

धमतरी में राजनीतिक संवेदनशील बूथ की संख्या 14 हैं. अतिसंवेदनशील बूथ 12 हैं. 7 बूथ नक्सल अतिसंवेदनशील और 19 सामान्य केन्द्र हैं. नगरी की 3 ग्राम पंचायत खल्लारी, रिसगांव और करही नक्सल संवेदनशील क्षेत्र है. इसलिए इन तीनों पंचायतों के मतों की गिनती 21 जनवरी को होगी.

धारा 144 के बीच कांकेर में हुआ मतदान

कांकेर जिले में धारा 144 के बीच मतदान हुआ. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 24 पंचायतों सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान किया गया. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं लोगों ने कोरोना और धारा 144 को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

निर्विरोध चुने गए 1305 जनप्रतिनिधि

निर्वाचन की शुरुआती योजना के मुताबिक पंच के 1807, सरपंच के 235, जनपद पंचायत सदस्य के 30 और जिला पंचायत सदस्य के तीन पदों के लिए मतदान होना था. लेकिन नाम वापसी के बाद पंच के 1258, सरपंच के 44 और जनपद पंचायत सदस्य के 3 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी. रायपुर जिले के आरंग जनपद के वार्ड 23, सुकमा जिले में कोंटा जनपद के वार्ड 10 और महासमुंद जिले की महासमुंद जनपद में निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( panchayat elections completed in Chhattisgarh) के तहत आम चुनाव और उप चुनाव संपन्न हो गया है. करीब तीन जिला पंचायत सदस्य, 27 जनपद सदस्य, 152 सरपंच और 330 पंच पदों हेतु मतदान किया गया. प्रदेश में सभी स्थानों को मिलाकर (Three tier panchayat elections and by-elections completed in Chhattisgarh) मतदान का प्रतिशत लगभग 70 फीसदी रहा

शांतिपूर्ण रहा मतदान

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने निर्वाचन कार्य को पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से पूरा करने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है. मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया. वोटिंग में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही.

सुरक्षा के किए गए थे व्यापक इंतजाम

वोटिंग के लिए कुल 1066 मतदान केंद्र (1066 Polling Stations Set Up For Voting) बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मियों और एक स्वास्थ्य कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई थी. आज हुए मतदान में कुल 3 लाख 4 हजार 450 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 55 हजार 39 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 411 रही.

पंचायत चुनाव में मतदान का जिलेवार मतदान प्रतिशत

  • बिलासपुर 59.74
  • जांजगीर चाम्पा 68.66
  • रायगढ़ 64.57
  • बलरामपुर 66.34
  • जशपुर 69.76
  • सरगुजा 75.32
  • बलौदाबाजार 66.74
  • धमतरी 78.04
  • महासमुंद 75.94
  • दुर्ग 81.28
  • बालोद 80.06
  • राजनांदगांव 71.21
  • कबीरधाम 77.28
  • कोंडागांव 72.72
  • बस्तर 77.64
  • कांकेर 83.19
  • दंतेवाड़ा 75.15
  • बीजापुर 40.03
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही 84.82
  • कोरबा 83.57
  • कोरिया 87.30
  • बेमेतरा 72.04
  • रायपुर 74.88
  • मुंगेली 63.86

धमतरी में तीन जगह पर 21 जनवरी को होगी मतों की गिनती

धमतरी में राजनीतिक संवेदनशील बूथ की संख्या 14 हैं. अतिसंवेदनशील बूथ 12 हैं. 7 बूथ नक्सल अतिसंवेदनशील और 19 सामान्य केन्द्र हैं. नगरी की 3 ग्राम पंचायत खल्लारी, रिसगांव और करही नक्सल संवेदनशील क्षेत्र है. इसलिए इन तीनों पंचायतों के मतों की गिनती 21 जनवरी को होगी.

धारा 144 के बीच कांकेर में हुआ मतदान

कांकेर जिले में धारा 144 के बीच मतदान हुआ. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 24 पंचायतों सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान किया गया. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं लोगों ने कोरोना और धारा 144 को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

निर्विरोध चुने गए 1305 जनप्रतिनिधि

निर्वाचन की शुरुआती योजना के मुताबिक पंच के 1807, सरपंच के 235, जनपद पंचायत सदस्य के 30 और जिला पंचायत सदस्य के तीन पदों के लिए मतदान होना था. लेकिन नाम वापसी के बाद पंच के 1258, सरपंच के 44 और जनपद पंचायत सदस्य के 3 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी. रायपुर जिले के आरंग जनपद के वार्ड 23, सुकमा जिले में कोंटा जनपद के वार्ड 10 और महासमुंद जिले की महासमुंद जनपद में निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

Last Updated : Jan 20, 2022, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.